How to learn English: Google ने अपने यूजर्स के कई सारे फीचर्स मदद के तौर पर पेश किए हैं. हाल ही में गूगल के Pixel स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं, जिसमें Pixel 6 सीरीज को पेश किया गया है. इसके अलावा कंपनी ने अपने Gmail और Google Docs डॉक्स प्लेटफॉर्म के लिए सबसे जरूरी अपडेट जारी किया है, जिसे अभी तक रोल आउट नहीं किया गया है. Google ने अपने यूजर्स की मदद के तौर पर नए तरीके के फीचर का ऐलान किया है. जी हां नए फीचर का नाम Google Search, जिसके जरिए यूजर्स बेहतर अंग्रेजी सीखने (English Learning) में कामयाब हो सकेंगे. Google सर्च यूजर्स के लिए, जो भाषा को अच्छी तरह जानते हैं, यह उन्हें नए शब्द सीखने में मदद करेगा और इस प्रकार उनके भाषा स्किल्स में सुधार करेगा.

ऐसे करेगा Google Search फीचर काम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ध्यान दें...रोजाना गूगल सर्च आपको इस नई सर्विस ये जरिए नोटिफिकेशन के रूप में इंग्लिश का नया शब्द भेजेगा. (how to learn english) इससे आप नए शब्द से रूबरू भी रहेंगे और साथ ही उसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. इससे आपकी इंग्लिश दिन प्रति दिन बेहतर हो सकेगा. (google se english kaise sekhein) लेकिन सबसे पहले यूजर्स को इसके लिए सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. सब्सक्राइब करने के बाद यूजर्स को हर दिन नए शब्दों के साथ नोटिफिकेशन मिलेगा. 

दरअसल लोग एक शब्द और उसके मतलब को सीखकर बोर या फिर उसे भूल भी सकते हैं, लेकिन Google आपके साथ ऐसा नहीं होने देगा. (english learning apps) यूजर्स को सही मायने में शब्द को हमेशा याद रखने के लिए गूगल शब्द से जुड़े बड़े ही इंट्रस्टिंग फैक्ट्स बताएगा. 

Google Search फीचर के सब्सक्रिप्शन का तरीका 

Google Search का सब्सक्रिप्शन लेना बहुत आसान है. (tutorial tips for english learning) सभी यूजर्स को साइन अप करने के लिए Google सर्च में किसी भी अंग्रेजी शब्द की परिभाषा को देखना होगा और फिर राइट साइड में Bell आइकन पर क्लिक करना होगा. फिलहाल ये सर्विस सिर्फ इंग्लिश में उपलब्ध है. (english kaise sekhein) Google ने कहा कि, 'इंग्लिश सीखने वालों और फ्लूएंटली इंग्लिश बोलने वालों दोनों के लिए समान रूप से तैयार किए गए शब्द हैं, और जल्द ही आप अलग-अलग डिफिकल्ट लेवल को चुनने में सक्षम होंगे.'

'नए शब्दों के मतलब को समझने से लोगों के लिए जानकारी अनलॉक करने में मदद मिलती है क्योंकि वो अपने डेली शेड्यूल को जाते हैं. (Meaning of Integrity) वहीं देखा जाए, तो सितंबर में दुनिया भर में, Google रुझानों के अनुसार -खोज की गई अंग्रेजी परिभाषाएं "इंट्रोवर्ट" थीं और इसके बाद "इंटीग्रिटी" थी. (Meaning of Introvert) ' Google ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि हमने ध्यान में रखते हुए लोगों के लिए एक आसान सुविधा बनाई है जो न केवल आपको अलग-अलग शब्दों के बारे में जानने में मदद करेगा, बल्कि आपकी जिज्ञासा को भी जगाती है.'