Google का नया फीचर, सर्च करते समय Dark Theme कर सकते हैं एनेबल- जानें क्या है प्रोसेस
Google New Dark Mode Feature: गूगल का ये नया डार्क मोड फीचर यूजर्स के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा. फिलहाल गूगल का ये अपडेट अभी किसी को शो नहीं होगा, क्योंकि इसमें थोड़े दिन का समय लग सकता है
Google New Dark Mode Feature: Google ने अपने यूजर्स के लिए सर्च डेस्कटॉप पर डार्क मोड (Dark Mode) रोल आउट कर दिया है. अब आप अपने ब्राइट वेब पेजेस को ग्रे कलर के बैकग्राउंड दे सकते हैं. बता दें Google ने पहले ही Android और iOS पर ऐप्स के लिए डार्क थीम को रोल आउट कर दिया था. लेकिन अब डार्क मोड (Dark Mode) का इस्तेमाल यूजर्स अपने डेस्कटॉप पर भी कर सकेंगे. गूगल ने बताया था कि वो जल्द ही अपने यूजर्स को ये फीचर देने वाला है.
गूगल (Google) के नए फीचर का ऐलान प्रोडक्ट के सपोर्ट मैनेजर 'हंग एफ' (Hung F) ने किया है. ल़ॉन्च के बाद उन्होंने कहा कि, 'मुझे ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आज से शुरू होकर अगले कुछ हफ्तों में पूरी तरह से शुरू हो जाएगा, डार्क थीम (Dark Theme) अब डेस्कटॉप पर Google सर्च पेजेस के लिए उपलब्ध है. (Google ka night Mode feature kaise Set karein) इस फॉरम पर आपके रिस्पॉन्स के लिए धन्यवाद.'
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कैसे करें डार्क मोड (Dark Mode) को इनेबल
- इसके लिए आप सबसे पहले वेब पेज के टॉप राइट में जाएं
- टॉप राइट में जाने के बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें
- लेफ्ट में अपीरियरेंस पर क्लिक करें
- इसके बाद डिवाइस को डिफॉल्ट में चुनें, फिर डार्क और लाइट
- जब आप डिवाइस डिफॉल्ट को सेलेक्ट, तो कलर ऑटोमेटिक तरीके से ही आपके करेंट डिवाइस के साथ मैच कर जाएगा
- जब आप Dark कलर को सेलेक्ट करेंगे तो आपको डार्क बैकग्राउंड में एक लाइट टेक्स्ट दिखाई देगा
- जब आप लाइट कलर चुनेंगे, तो आपको लाइट बैकग्राउंड में डार्क टेक्स्ट दिखाई देगा
नया फीचर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बनाएगा बेहतर
अपनी सेटिंग्स को कस्टमाइज करने के बाद आपको सेव बटन को क्लिक करना होगा, जिसके बाद Search Page में आपको गूगल होमपेज, सर्च रिजल्ट पेज, सर्च सेटिंग्स और दूसरी चीजें मिलेंगी. बता दें Google ने कहा कि, अपडेट को कुछ हफ्तों के अंदर-अंदर रोलआउट किया जाएगा. (Google New Feature) लेकिन यूजर्स को ये नया फीचर इतनी जल्दी नहीं मिलेगा. क्योंकि फिलहाल गूगल इसे मोबाइल के लिए टेस्ट कर रहा है, जिसके बाद ही इसे लेकर आएगा.
बता दें गूगल ने अपने Dark Mode फीचर को फरवरी महीने में सर्च डेस्कटॉप पर टेस्ट करना शुरू कर दिया था. (Google New Dark Mode Feature) नए अपडेट पर बातचीत करते हुए गूगल ने द वर्ज को बताया कि, हम अपने यूजर के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए हमेशा नए तरीकों को टेस्ट करते रहते हैं. लेकिन फिलहाल हम कोई नया ऐलान नहीं कर रहे हैं.