गूगल के सपोर्ट वाला पहला OnePlus TV  बेहद खास टेकनीक से बना होगा. कंपनी ने शनिवार को घोषणा की है कि वन प्लस टीवी एक एंड्रॉयड डिवाइस होगा. इसमें गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट इन बिल्ट होंगे. इसके अलावा इस टीवी में गूगल प्ले भी मौजूद होगा. वन प्लस इंडिया के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने कहा कि गूगल हमारे लिए शुरू से ही हमारे लिए एक रणनीतिकार रही है.यह टीवी 55 इंच के साइज में होगा. माना जा रहा है कि यह टीवी भारत में 25 सितंबर से 30 सितंबर 2019 के बीच कभी भी भारत में लॉन्च हो सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि हमें हमारे संयुक्त रूप से किए गए इस प्रयास पर काफी भरोसा है और हम मानते हैं कि हम सादगी, एफिशिएंसी और बेहतरीन कार्यक्षमता के दम पर ह्यूमन एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे. वन प्लस के सीईओ पेट लाउ के मुताबिक, वन प्लस टीवी सबसे पहले भारत में उपलब्ध कराया जाएगा, क्योंकि कंपनी का भारत में कंटेट उपलब्ध कराने वाली कंपिनयों से अच्छे संबंध हैं.

(OnePlus)

लाउ ने कहा कि कंपनी का भारत में कंटेट उपलब्ध कराने वाली कंपिनयों से सकारात्मक रिलेशन है. ये कंपनियां हमेशा हमसे जुड़ना चाहती हैं. यहीं वजह है कि हम अपने यूजर को अच्छे कंटेट की गारंटी दे सकते हैं. वन प्लस टीवी को अमेजन की वेबसाइट Amazon.in से खरीदा जा सकेगा. लाउ ने कहा कि हम वन प्लस टीवी को उत्तरी अमेरिका, यूरोप और चीन में उपलब्ध कराने के लिए भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. जैसे ही कंटेट के लिए कंपनियों के साथ टाइ अप होगा, हम यह टीवी बाजार में पेश कर देंगे.