How Google Photos Slide Show Works: Google यूजर्स के एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लाता रहता है. हाल ही में गूगल ने फोटोज में नया फीचर जोड़ा है. इसका नाम Google Photos Slide Show है. अगर आप गूगल फोटोज का इस्तेमाल करते हैं और तो आपको इसकी कुछ ट्रिप्स पता होंगी. आज की इस स्टोरी में जानेंगे कि गूगल का ये स्लाइड शो फीचर कैसे काम करेगा. 

कैसे काम करेगा गूगल का स्लाइड शो

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले अपने फोन में Google Photos डाउनलोड करें. ऐप को ओपन करें इसमें अपना Gmail ID लॉग इन करें. अब उसमें शामिल फोटोज को आप सेलेक्ट करके उनकी स्लाइड बना सकते हैं. अब Menu में जाकर Movie या फिर Animation के ऑप्शन पर सेलेक्ट करें. 

मूवी या फिर एनिमेशन का मिलेगा ऑप्शन

अगर आप फिल्म बनाने की सोच रहे हैं तो वहां पर आपको मूवी का ऑप्शन मिलेगा, जिसके लिए आपको ट्रांजिशन के साथ स्लाइड शो मिलेगा. वहीं अगर आप एनिमेशन के ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो आपको GIF जैसा स्लाइड शो मिलेगा. कोई भी स्लाइड शो क्रिएट करने के बाद आप उसे एडिट कर सकते हैं. 

स्लाइड शो को अट्रेक्टिव बनाएंगे ये फीचर्स

स्लाइड शो बनने के बाद आप उसमें म्यूजिक, थीम्स और ट्रांजिशन आदि डाल सकते हैं. म्यूजिक एड करने के लिए म्यूजिक के बटन पर क्लिक करें. प्रीव्यू के बटन पर क्लिक करके सेव करने से पहले स्लाइड शो का प्रीव्यू जरूर देखें. उसके बाद सेव करें। गूगल फोटोज के स्लाइड शो का लिंक भी आप किसी के साथ शेयर कर सकते हैं.