बढ़ गया है फोन का स्टोरेज? इस ट्रिक से खाली करें Google Photos, खाली हो जाएगा स्पेस और डेटा भी रहेगा सेफ
अपने डिवाइस के स्टोरेज को खाली करने कते लिए Google Photos मदद से, उन फ़ोटो को डिलीट किया जा सकता है. जिनका बैक अप सुरक्षित तरीके से लिया जा चुका है. किसी भी फोटो/वीडियो को डिलीट करने से पहले, यह पक्का करें कि आपने अपनी फ़ोटो का बैक अप ठीक से ले लिया है.
गूगल के शानदार ऐप्स में से एक है गूगल फोटोज. इसका इस्तेमाल दुनियाभर में फोटो स्टोरेज के लिए किया जाता है. आजकल फोटोज का चलन बढ़ गया है, किसी भी पल को सेकंडों में कैप्चर किया जा सकता है. कई बैार हम देखते हैं कि इन फोटोज की वजह से फोन स्टोरेज बढ़ जाता है और फोन की स्पीड पर असर पड़ता है. लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम आपको गूगल फोटोज स्टोरेज स्पेस को फ्री करने की आसान ट्रिक बारे में बताएंगे, जिससे आपकी फोटोज भी सुरक्षित रहेंगी और स्टोरेज भी फुल नहीं होगा.
डिवाइस पर जगह खाली करना
Google Photos का इस्तेमाल करके, अपने डिवाइस के स्टोरेज को खाली किया जा सकता है. इस ऐप्लिकेशन की मदद से, उन फ़ोटो को मिटा दिया जाता है जिनका बैक अप सुरक्षित तरीके से लिया जा चुका है. इस सुविधा का इस्तेमाल करने से पहले, यह पक्का करें कि आपने अपनी फ़ोटो का बैक अप ठीक से ले लिया है.
फ़्री अप स्पेस (Free Up Space)
गूगल फोटोज में "फ़्री अप स्पेस" टूल का इस्तेमाल करके, आप ऐप को ऑटोमैटिक ऐसी किसी भी लोकल फाइल को रिमूव सकते हैं, जिसकी गूगल फोटोज में सुरक्षित रूप से बैक-अप कॉपी बन चुकी है. ऐसा करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.
- गूगल फोटोज ऐप में, लाइब्रेरी टैब पर जाएं.
- टॉप पर Utilities टैप करें.
- अब फ्री अप स्पेस पर टैप करें.
- अब लोकल फोटो कॉपी डिलीट करने के लिए फ्री अप पर क्लिक करें.
लार्ज, ब्लर या बेकार की फोटोज और वीडियो को डिलीट करें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
स्टोरेज खाली करने का अगला ऑप्शन मेन सेटिंग्स मेनू में मैनेज स्टोरेज का ऑप्शन देखने को मिलता है. यहां आपको कुछ उपयोगी टूल मिलेंगे जैसे लार्ज फोटोज और वीडियो, धुंधली तस्वीरें, स्क्रीनशॉट और अनसपोर्टेड वीडियो. अक्सर फोन की गैलरी में सबसे ज्यादा mb/gb की फोटोज या वीडियो की पहचान करना मुश्किल हो सकता है. इसलिए गूगल फोटोज के इस ऑप्शन से आप आसानी से गैर जरूरी फोटोज और वीडियो को डिलीट कर सकते हैं.
डिलीटेड फोटो वापस पाना
अगर आपने किसी आइटम को मिटा दिया है और उसे वापस पाना है, तो देखें कि वह हाल ही में मिटाए गए ट्रैश में मौजूद है या नहीं.
1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, फ़ोटो गैलरी ऐप्लिकेशन खोलें.
2. सबसे नीचे, मेन्यू मेन्यू पर टैप करें.
3. ट्रैश पर टैप करें.
4. वे फ़ोटो चुनें जिन्हें वापस पाना है.
सबसे नीचे, वापस पाएं पर टैप करें. फ़ोटो, आपके फ़ोन की गैलरी में वापस आ जाएंगी. अगर फ़ोटो, 'रिसेंट डिलीट' एल्बम में नहीं हैं, तो हो सकता है कि वे हमेशा के लिए मिट गई हों.
07:55 PM IST