Google Pay का नया फीचर, सिर्फ एक उंगली के इशारे पर पूरा होगा ट्रांजेक्शन
गूगल पे ने अपने यूजर्स को नया फीचर दिया है. इसके जरिए अब उन्हें मनी ट्रांसफर के लिए किसी भी तरह के पिन डालने की जरूरत नहीं होगी.
नए फीचर के साथ अब यूजर्स जल्दी, आसानी और पहले से ज्यादा सिक्योर्ड ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. (फोटो: रॉयटर्स)
नए फीचर के साथ अब यूजर्स जल्दी, आसानी और पहले से ज्यादा सिक्योर्ड ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. (फोटो: रॉयटर्स)
अगर आप ऑनलाइन पेमेंट ऐप गूगल पे (Google Pay) का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. गूगल पे ने अपने यूजर्स को नया फीचर दिया है. इसके जरिए अब उन्हें मनी ट्रांसफर के लिए किसी भी तरह के पिन डालने की जरूरत नहीं होगी. सिर्फ अपनी उंगली या चेहरा दिखाकर ही ट्रांजेक्शन पूरा कर सकेंगे. गूगल पे ने अपनी ऐप पर बॉयोमेट्रिक सिक्योरिटी फीचर (2.100 वर्जन) को जोड़ दिया है.
अभी तक गूगल पे से पेमेंट करने वालों को मनी ट्रांसफर के लिए पिन डालने की जरूरत पड़ती थी. पिन ऑथेंटिकेशन के पूरा होने पर ही ट्रांजेक्शन पूरी होती थी. इस नए फीचर के साथ अब यूजर्स जल्दी, आसानी और पहले से ज्यादा सिक्योर्ड ट्रांजेक्शन कर सकेंगे. कंपनी का दावा है कि इससे पैसों का ट्रांजेक्शन पहले से ज्यादा सिक्योर होगा.
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी से होगी पेमेंट
दरअसल, गूगल ने अपने डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पर एक नया बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन फीचर को जोड़ा है. गूगल ने एंड्रॉयड 10 के साथ मिलकर बायोमेट्रिक सिक्योरिटी को पेश किया था, इसी फीचर को अब गूगल पे में जोड़ा गया है. हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से पिन ऑथेंटिकेशन भी बेहतर था, लेकिन इसमें कोई भी सेंध लगा सकता है क्योंकि आसानी से क्रैक किया जा सकता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
गूगल पिक्सल 4 पर चलेगा फीचर
एंड्रायड पुलिस के मुताबिक, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सिर्फ पैसे ट्रांसफर करने के लिए दिया गया है. गूगल पिक्सल 4 स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहक इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, गूगल एंड्रायड 9 पर भी इस फीचर को जोड़ने की प्लानिंग कर रही है. लेकिन, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं या नहीं. फिलहाल, यह फीचर भारत में उपलब्ध नहीं है. गूगल पे इंडिया यूजर्स अभी भी UPI पिन ऑथेंटिकेशन से ही ट्रांजेक्शन करेंगे.
06:35 PM IST