Google One लेकर आया जबरदस्त ऑफर, हर महीने $24.99 में मिलेगी 5TB क्लाउड स्टोरेज सर्विस
कंपनी ने यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर ये प्लान लाया है जिसमें सालाना पैकेज में प्रति माह के मुकाबले 17% बचत है.
टेक दिग्गज कंपनी Google ने Google One ऐप पर $ 24.99 प्रति माह की दर पर 5TB स्टोरेज प्लान को लॉन्च किया है. न्यू टियर $24.99 प्रति माह है. ये नया प्लान उन यूजर्स के लिए बहुत मददगार साबित होगा जिनकी क्लाउड बेस्ड स्टोरेज की जरूरत मौजूदा 2TB के स्लैब से ज्यादा है. साथ ही ऐसे यूजर्स के लिए भी ये फायदेमंद साबित हो सकता है जो 2 के बाद सीधे 10TB के महंगे स्लैब की सर्विस नहीं ले पाते थे.
सालाना प्लान में बचेंगे 17%
ये नई योजना यूजर के लिए $249.99 प्रति वर्ष के लिए भी उपलब्ध है, जो मासिक भुगतान की तुलना में 17 प्रतिशत की बचत कराएगी. समाचार एजेंसी IANS ने 9to5google के हवाले से बताया कि , इस योजना में 2TB टियर की तरह सभी लाभ मिलेंगे, साथ ही Google स्टोर पर्चेज़ पर 10 प्रतिशत की छूट, Google Support का फास्ट एक्सेस, फैमिली शेयरिंग और Android फ़ोन के लिए एक VPN शामिल है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
किसे मिलेगा फायदा
रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि, जब Google फ़ोटो ने इस साल की शुरुआत में अपने असीमित, कॉम्प्रेस्ड स्टोरेज की पेशकश को छोड़ दिया, तो स्टोरेज की मांग करनेवाले यूजर्स के पास केवल कुछ ही उचित योजनाएँ थीं. जिसमें पहला $ 1.99 प्रति माह में 100GB की पेशकश, उसके बाद $ 2.99 प्रति माह के लिए 200GB की योजना थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि टेक वेबसाइट द्वारा जून में एक सर्वेक्षण में अधिकांश यूजर्स ने बताया कि वे उन दो योजनाओं का उपयोग कर रहे थे.
हालांकि, $9.99 प्रति माह के लिए 2TB योजना काफी ज्यादा स्टोरेज और अन्य सुविधाएं प्रदान करती है, लेकिन इससे भी ज्यादा स्टोरेज की जरूरतों वाले यूजर्स के लिए, 10TB का स्लैब है जो $49.99 प्रति माह की दर पर उपलब्ध होता है जो कि कईयों की पहुंच से बाहर माना जाता है.