Google Meet Update: कोरोना के बाद से देश और दुनिया में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का चलन काफी तेज हो गया. इस बीच माइक्रोसॉफ्ट टीम, जूम कॉल और गूगल मीट जैसी ऐप्स ने लोगों का काम आसान किया. लेकिन अब गूगल मीट (Google Meet) अपने यूजर्स के लिए एक और शानदार और दमदार फीचर लेकर आ रहा है. बता दें कि गूगल मीट ने लाइव ट्रांसलेटेड कैप्शन टेस्टिंग की शुरुआत कर दी है. अभी ये फीचर टेस्टिंग लेवर पर है लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए शुरू कर दिया जाएगा. आइए इस फीचर के बारे में ज्यादा जानते हैं...

गूगल मीट (Google Meet) टेस्ट कर रहा नया फीचर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि हाल ही में गूगल मीट ने लाइव ट्रांसलेटेड कैप्शन के टेस्टिंग की शुरुआत कर दी है. ये फीचर विदेशी कस्टमर्स, पार्टनर्स, स्टूडेंट्स और कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने में आसानी होगी. ये फीचर और अधिक बेहतर तरीके से चलाने में मदद करेगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

a

बता दें कि ये फीचर गूगल मीट के स्टैंडर्ड लाइव कैप्शन से थोड़ा अपग्रेडेड है. शुरुआत में ये फीचर अंग्रेजी में अरेंज मीटिंग्स को सपोर्ट करेगा. बाद में इसका ट्रांसलेशन स्पेनिश, फ्रेंच, पुर्तगाली और जर्मन भाषा में किया जाएगा. 

किसके लिए उपलब्ध होगा ये फीचर

IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर सिर्फ गूगल वर्कस्पेस बिजनेस प्लस, एंटरप्राइज स्टैंडर्ड, एंटरप्राइज प्लस, एजुकेशन प्लस और इसके अलावा टीचिंग एंड लर्निंग यूजर्स की तरफ से अरेंज मीटिंग्स के लिए उपलब्ध होगा. 

अपनी पसंदीदा भाषा का कर सकते हैं इस्तेमाल

गूगल ने अपने बयान में बताया कि गूगल मीट वीडियो कॉल अब और ज्यादा ग्लोबल, इनक्लूसिव और इफेक्टिव बनाने पर जोर दे रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर अपनी पसंदीदा भाषा में कंटेंट का इस्तेमाल करने, सूचना शेयर करने और सीखने, पढ़ने में मदद करता है. हालांकि यूजर्स को अपनी मीटिंग्स में फीचर को इस्तेमाल करने के लिए एक्सेस करना होगा. 

कैसे इस्तेमाल करेंगे ये फीचर

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को सेटिंग्स में कैप्शन पर स्विच करना होगा. अब नीचे ट्रांसलेटेड कैप्शन पर टॉगल करने से पहले इसे अंग्रेजी भाषा में सेट करना होगा. इसके बाद ट्रांसलेटेड लैंग्वेज ऑप्शन में से किसी भी एक भाषा को चुन सकते हैं.