Google का जबरदस्त फीचर, अब हाथ से लिखे नोट्स को कंप्यूटर पर कर सकेंगे Copy-Paste
गूगल (Google) ने अपने ऑब्जेक्ट रिकॉग्निशन टूल गूगल लेंस (Google Lens) में एक खास फीचर को ऐड किया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स हाथ से लिखा हुए नोट्स अब कंप्यूटर स्क्रीन पर कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं.
गूगल (Google) ने अपने ऑब्जेक्ट रिकॉग्निशन टूल गूगल लेंस (Google Lens) में एक खास फीचर को ऐड किया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स हाथ से लिखा हुए नोट्स अब कंप्यूटर स्क्रीन पर कॉपी-पेस्ट कर सकते हैं. अगर आप पेपर पर लिखे टेक्स्ट को तूरंत कंप्यूटर में चाहते है तो ये फीचर आपके काम को आसान कर देगा. ये फीचर किसी भी चीज़ पर लिखें टेक्स्ट को बिना टाइप करे फोन या लैपटॉप में ट्रांसफर करने में मदद करेगा.
गूगल में अभी तक पेपर नोट्स को स्मार्टफोन पर कॉपी-पेस्ट करने का ऑपशन था. लेकिन अब इसे कंप्यूटर सक्रीन के डाक्युमेंट पर भी कॉपी पेस्ट किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर को एक ही अकाउंट से अपने पीसी और स्मार्टफोन पर लॉगइन करना होगा. साथ ही यूजर के पास लेटेस्ट क्रोम ब्राउजर और एंड्रॉयड फोन पर गूगल लेंस ऐप का होना जरूरी है. इस फीचर के ठीक के इस्तेमाल करने के लिए जरूरी है कि यूजर की हैंडराइटिंग साफ हो.
इस ऐप में खास बात यह भी है कि पेपर से अलग किसी भी चीज़ पर लिखे टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं. साथ ही टेक्स्ट को किसी और भाषा में ट्रांसलेट भी कर सकते हैं. गूगल लेंस के नये फीचर से किसी लाइन या पैराग्राफ का अर्थ भी समझा जा सकता हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Google Lens ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें,ऐप को ओपन करके फोन को Text के ऊपर सामने ले जाएं. टेक्स्ट की एक फोटो खींच लें. अब आपको टेक्स्ट Selection का ऑप्शन दिखाई देगा. जितना टेक्स्ट कॉपी करना चाहते हैं उतने हिस्से को सिलेक्ट कर लें. अब Copy या copy to computer के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके जरिए टेक्स्ट को कंप्यूटर में कॉपी कर सकते हैं. चाहें तो फोन में टेक्स्ट कॉपी करके इसे कंप्यूटर पर भेज सकते हैं.