19 दिसंबर को गूगल फॉर इंडिया इवेंट (Google for India Event) में भारतियों के लिए एक रोचक फीचर आया है. डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन में हैंडराइटिंग के बारे में तो आपने कभी न कभी मजाक उड़ाया ही होगा. की भाई इनकी हैंडराइटिंग तो सिर्फ यही समझ सकते है या फिर साथ वाली मेडिकल शॉप वाला. ऐसा भी कहा होगा की क्या कीड़े-मकौड़े छोड़ दिए है कागज़ पर. पर ये बात जितने मज़ाक की है उतनी ही चिंता जनक भी है. इस वजह से कई लोग कई बार गलत दवा ले लेते है. जो उनके लिए हानिकारक साबित होती है. गूगल फॉर इंडिया इवेंट में डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन और गूगल (Google AI For medical prescriptions) के बीच जुगलबंदी की बात हुई. आइये जानते है क्या है पूरी बात.

क्या है नया फीचर?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तमाम आने वाले फीचर्स के बीच मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन (Medical Prescription) की कठिन पहेली को सुलझाने वाला फीचर सबसे रोमांचक था. गूगल (Google) लाया है नया फीचर, जो डॉक्टर्स के पर्चे की उलझन सुलझाएगा. अब गूगल बताएगा कि डॉक्टर ने पर्चे में कौन सी दवा लिखी है. गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की मदद से ऐसा मॉडल बना रहा है, जो हाथ से लिखे पर्चे को पढ़ने में हेल्प करेगा. वैसे ये कोई नई बात नहीं है क्योंकि गूगल लेंस इस तरीके के कई काम कर सकता है. यहां तक की मैथ्स के कठिन फार्मूले भी सुलझा सकता है. लेकिन डॉक्टर के पर्चे का कोड पहली बार डीकोड होगा.

 

 

गूगल फॉर इंडिया इवेंट

19 दिसंबर को हुआ टेक दिग्गज का भारत के लिए 2022 का सालाना इवेंट. इसमें गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) और IT एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) इस दौरान स्टेज पर मौजूद रहे. इवेंट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को खास इंपोर्टेंस दी गयी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गूगल का ब्लू आइड बॉय है, तो आने वाले वक्त में इससे जुड़े कमाल फीचर देखने को मिलते रहेंगे.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें