Google I/O 2024: गूगल फैंस के लिए अच्छी खबर हैं. कंपनी अपना हर साल आयोजित करने वाला इवेंट ऑर्गेनाइज करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस इवेंट का नाम Google I/O 2024 है. इवेंट के दौरान कंपनी AI के अलावा कई बड़े धमाके कर सकती है. ऐसी चर्चा है कि कंपनी Android 15 अपडेट अनाउंस कर सकती है, जो पूरी तरह से यूजर्स का एक्सपीरियंस बदल देगी. वहीं Gemini AI से जुड़े अपडेट्स और Pixel 9 Series को लेकर खुलासे हो सकते हैं. आइए जानते हैं गूगल के इस मचअवेटेड इवेंट में कौन-कौन-से बड़े अनाउंसमेंट्स हो सकते हैं. 

कब-कहां देखें Google I/O इवेंट? 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Google I/O 2024 इवेंट को कल सुबह  केलीफोर्निया के माउंटेन व्यूज़ में स्थित Shoreline Amphotheatre में आयोजित किया जाएगा. यानी ये भारतीय समयनुसार रात 10:30 बजे LIVE होगा. इस इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, YouTube और ऑफिशियल पेज पर होगी. 

किन अपडेट्स और लॉन्च की हैं उम्मीदें

ऐसी चर्चा है कि Google AI Chatbot- Gemini से जुड़े कई बड़े अपडेट्स लेकर आ सकता है, जिसे Bard के नाम से जाना जाता था. (What to expect at Google I/O 2024 Event). कंपनी अपने Gemini AI को धीरे-धीरे हर ऐपलीकेशन में पहुंचाना चाहते हैं, जैसे कि Google Maps, Chrome, Google workspace, Gmail. (Gemini AI everywhere) चर्चा है कि Google Pixel का एक्सलूसिव वर्चुअल असिस्टेंट 'Pixie' भी ला सकता है. नए असिस्टेंट में मल्टीमॉडल कैपेबिलिटीज देखने को मिल सकती हैं. 

Android 15 की हो सकती है एंट्री

इसके अलावा, कंपनी अपने स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर Android 15 पर काम कर रही है. पिछली लीक्स के मुताबिक, Android 15 में AI से जुड़े कई फीचर्स और अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं. Android 15 फिलहाल बीटा टेस्टर्स के पास है, जिसमें नए फीचर्स, प्रोडक्टिविटी, प्राइवेसी और सिक्योरिटी शामिल हैं. वहीं इस Annual Conference में Google की अलग-अलग सर्विसेस, जैसे कि Gmail, Google Photos में कई अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं. 

इन गैजेट्स की हो सकती है एंट्री

ऐसी चर्चा है कि कंपनी Pixel Fold के सेकेंड जेनरेशन को पेश कर सकती है. लेकिन अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. पिछले साल कंपनी ने Pixel 7a और अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया था. वहीं इस साल कंपनी ने Google Pixel 8a अनाउंस कर दिया है, जिसकी सेल कल यानी 14 मई से शुरू हो जाएगी. (Pixel 8a Sale in India). हालांकि कंपनी Pixel Fold 2 लॉन्च नहीं करेगी.