Google I/O 2024: गूगल ने लॉन्च किया Gemini 1.5 Pro, 35 भाषाओं के साथ वर्कस्पेस लैब्स पर होगा उपलब्ध
Google I/O 2024: सुंदर पिचाई ने कहा हम पिछले एक दशक से AI में निवेश कर रहे हैं. कंपनी का फोकस AI Capabilities को बेहतर बनाना है. सुंदर पिचाई ने कहा कि आज से AI Overview US में सभी के लिए अवलेबल होना शुरू हो जाएगा
डेवलपर कॉन्फ्रेंस Google I/O 2024 आज यानी मंगलवार (14 मई) को शुरू हो गया है. इवेंट की शुरुआत गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने की. सुंदर पिचाई ने कहा हम पिछले एक दशक से AI में निवेश कर रहे हैं. कंपनी का फोकस AI Capabilities को बेहतर बनाना है. सुंदर पिचाई ने कहा कि आज से AI Overview US में सभी के लिए अवलेबल होना शुरू हो जाएगा, जल्द ही दूसरे देशों में भी पेश कर दिया जाएगा. Gemini 1.5 प्रो 1 मिलियन टोकन लॉन्ग कॉन्टेक्स्ट विंडो के साथ 35 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध हो गया है. Google I/O 2024 इवेंट में कंपनी ने Gemini AI से शुरुआत की और Gemini 1.5 Pro लॉन्च कर दिया. इसमें Ask Photos, Context Window जैसे अपडेट्स जारी किए हैं. जैमिनी मॉडल्स की मदद से आपकी तस्वीरों और वीडियो को आसानी से खोज पाएंगे.
जेमिनी 1.5 Pro अब Workspace Labs पर होगा उपलब्ध
10 लाख टोकन के साथ Gemini 1.5 Pro अब सभी डेवलपर्स और यूजर्स के लिए अवलेबल है. टेक दिग्गज ने प्राइवेट व्यू में डेवलपर्स के लिए कॉन्टेक्स्ट विंडो को बढ़ाकर 20 लाख टोकन कर दिया है. इस बीच 10 लाख टोकन कॉन्टेक्स्ट विंडो के साथ जेमिनी एडवांस्ड अब 35 भाषाओं में उपलब्ध है. जेमिनी 1.5 प्रो अब वर्कस्पेस लैब्स पर उपलब्ध है.
Ask Photos भी हुआ इंट्रोड्यूस
कंपनी ने गूगल फोटोज के लिए नया फीचर Ask Photos भी पेश किया है. जैमिनी मॉडल्स की मदद से फोटोज और वीडियो को आसानी से ढूंढ़ पाएंगे.