Google I/O 2022: एंड्रॉयड 13, Pixel 6A, Pixel वॉच से लेकर कई प्रोडक्ट्स की कल देंगे दस्तक, जानिए संभावित फीचर्स
Google I/O 2022: कंपनी ने ट्विटर यूजर्स से पोल के जरिए पूछा कि, '11 और 12 मई को आप सिक्योरिटी, मैसेजिंग, क्रॉस डिवाइस अपडेट्स और New Partnerships में से किसके आने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं?'
Google I/O 2022: गूगल अपने एनुअल डेपलपर कॉन्फ्रेंस को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ये इवेंट 11 मई से शुरू होकर 12 मई तक चलेगा. इन दो दिनों के इवेंट में गूगल अपने क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर कई प्लेटफॉर्म को अपडेट करने की घोषणा कर सकता है. साथ ही Flutter, Firebase और artificial intelligence (AI) जैसे टूल्स और machine learning (ML) बेस्ड प्लेटफॉर्म में बदलाव ला सकता है. इसके अलावा कंपनी यूजर्स से जुड़े Android OS, Chrome OS, गूगल प्ले, मैप्स से लेकर कई प्लेटफॉर्म में अपडेट ला सकता है.
कंपनी ने एंड्रॉयड ट्विटर अकाउंट पर भी अपने अपकमिंग Google I/O को लेकर टीज किया था. जहां कंपनी ने ट्विटर यूजर्स से पोल के जरिए पूछा कि, '11 और 12 मई को आप सिक्योरिटी, मैसेजिंग, क्रॉस डिवाइस अपडेट्स और New Partnerships में से किसके आने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं?'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इसके अलावा कंपनी ने अपने सब्सक्राइबर्स से पूछा कि, 'आप सबसे ज्यादा किस चीज के लिए एक्साइटेड हैं? इनमें variable type s, design, accessibility और टीम के साथ चैटिंग करने का ऑप्शन शामिल है. Google I/O 2022 इवेंट को लाइव देखने और सभी डेवलपमेंट के बारे में जानकारी पाने के लिए आप ज़ी बिज़नेस हिंदी और गूगल की ऑफिशियल साइट वेबसाइट पर डेवलपर क्रॉन्फ्रेंस अटेंड कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या-क्या हो सकता है लॉन्च.
Android 13
गूगल का यह अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम Apple के iOS वाले कुछ लोकप्रिय फीचर्स के साथ आ सकता है. इन फीचर्स में TTT (Tap to transfer) भी शामिल है, जो Apple के डिवाइसेज में मिलते हैं. इसके अलावा Handoff फीचर को भी नए एंड्रॉइड के साथ इंटिग्रेट किया जा सकता है.
यह फीचर एप्पल के सभी डिवाइसेज में एक Apple ID से लॉग-इन होने पर काम करता है. Android 13 में Google इस फीचर को ला सकता है. इस फीचर के जरिए एक ही Google Account में लॉग-इन करने पर स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट यानी पूरे इकोसिस्टम को एक्सेस किया जा सकेगा.
Google Pixel 6A
गूगल ने एक नए पिक्सल स्मार्टफोन की प्राइवेट टेस्टिंग करना शुरू कर दी है और यह हैंडसेट Google Pixel 6A है. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि Google I/O 2022 में Google Pixel 6A को लॉन्च कर सकता . Google Pixel 6A की प्राइवेट टेस्टिंग इस साल होने वाले गूगल इवेंट में इसकी लॉन्चिंग की ओर इशारा कर रही है.
Google Pixel 6A स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Google Pixel 6A स्मार्टफोन में OLED डिस्प्ले मिल सकता है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा. फोन में इन-हाउस Tensor चिपसेट मिलने की उम्मीद है. इस अपकमिंग स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है. इसमें मेन और अल्ट्रा वाइड एंगल दोनों सेंसर 12-12MP के हो सकते हैं.