Google Doodle: कौन थीं Shirley Temple, गूगल ने इस अंदाज में किया सलाम
गूगल ने आज अमेकिरी एक्ट्रेस और सिंगर शर्ले टेम्पल (Shirley Temple) का एनिमेटेड डूडल बनाया है. गूगल ने इतिहास रचने वाली एक्ट्रेस को डूडल के जरिए श्रद्धांजलि दी है.
गूगल ने आज अमेकिरी एक्ट्रेस और सिंगर शर्ले टेम्पल (Shirley Temple) का एनिमेटेड डूडल बनाया है. गूगल ने इतिहास रचने वाली एक्ट्रेस को डूडल के जरिए श्रद्धांजलि दी है. टेंपल ने कम उम्र में में ही शोहरत हासिल कर ली थी. फिल्मों की स्क्रीन से लकर राजनीतिक मंचों तक उन्होंने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई थी.
डूडल ने चाइल्ड स्टार के अंदाज को किया पेश
बता दें गूगल ने शर्ली टेम्पल (Shirley Temple) को विश करने के लिए चाइल्ड स्टार के अंदाज को पेश किया है. सिंगर और एक्टिंग का टैलेंट रखने वाली शर्ले टेम्पल एक डिप्लोमैट भी थी. डूडल में एक्ट्रेस को तीन तरह से दिखाया है. पहला ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भाषण देते हुए, दूसरा 6 साल की शर्ले टेम्पल को डांस करते हुए और तीसरा एक अवार्ड लेते हुए दिखाया गया है. इन तस्वीरों को GIF के तौर पर पेश किया गया है.
पहली चाइल्ड स्टार बनी शर्ली
शर्ली (Shirley Temple) ने डांस की प्रैक्टिस 3 साल की उम्र से शुरू की थी. साल 1934 में उन्होंने Stand Up And Cheer पर किए गए टो-टैप डांस से पूरे अमेरिका में सभी को काफी अट्रेक्ट और आकर्षित किया था. शर्ली ने 6 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. 12 फिल्मों में एक्ट्रेस ने काम कर सभी के दिलों पर राज किया था, जिसके बाद वो अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती थी. उनका नाम पहली चाइल्ड स्टार की लिस्ट में जुड़ गया था, जिसके लिए उन्हें 6 साल की उम्र में अकेडमी अवॉर्ड दिया गया.
TRENDING NOW
टेंपल (Shirley Temple) को दी गई श्रद्धांजलि में गूगल ने लिखा, 'टेंपल ने हॉलीवुड के शीर्ष बॉक्स ऑफिस की गिरावट के बाद आई बंदी में केवल लाखों अमेरिकियों की मदद ही नहीं की, बल्कि बाद में अपने अंतरराष्ट्रीय संबंधों से दुनिया को अपनी प्रतिभा के बारे में भी बताया.' साल 2006 में स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड (Screen Actors Guild) ने उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा था.
हॉलीवुड से लिया 22 साल की उम्र में रिटायरमेंट
साल 1942 तक टेम्पल (Shirley Temple) रेडियो स्टार बन चुकी थी. उन्होंने जूनियर मिस के स्टार के रूप में लोगों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया था. जूनियर मिस न्यूयॉर्क शहर में बड़ी हो रही एक किशोरी की कहनी है. वह कम उम्र में फिल्मों में लगातार काम करती रही. हालांकि, उन्होंने हॉलीवुड से महज 22 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट ले लिया. 1958 में उन्होंने शर्ले टेम्पल की स्टोरी बुक को नैरेट किया. यह बच्चों के लिए एक टेलीविजन सीरीज थी, जिसमें परिवार और दोस्तों से जुडडी कहानियां थी.
Google Doodle में क्या कहा गया?
कुछ फिल्मों को प्रसारित भी किया गया है. एक एक्ट्रेस और सिंगर होने के साथ साथ वह एक डिपलोमैट भी थी. उन्हें 1969 में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका का प्रतिनिधि बनाया गया. साल 1972 में संयुक्त राष्ट्र की कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मानव पर्यावरण पर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. गूगल डूडल की वेबसाइट पर कहा गया है, ‘घाना में एक राजदूत और पहली महिला चीफ ऑफ प्रोटोकॉल टू स्टेट डिपार्टमेंट के रूप में उनकी राजनयिक उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए साल 1988 में, उन्हें Honorary Foreign Service Officer नियुक्त किया गया था.’
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
03:06 PM IST