Google Duo में आएगा धांसू फीचर, वीडियो कॉलिंग यूजर्स को मिलने वाला है सबसे बड़ा तोहफा
देश में लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं. इसके चलते वीडियो कॉलिंग (Video Calling) की डिमांड कॉफी बढ़ी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस डिमांड के बीच अपने वीडियो कॉलिंग फीचर को बहतर बनाने पर काम कर रहे हैं.
देश में लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं. इसके चलते वीडियो कॉलिंग (Video Calling) की डिमांड कॉफी बढ़ी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस डिमांड के बीच अपने वीडियो कॉलिंग फीचर को बहतर बनाने पर काम कर रहे हैं. हाल ही में वॉट्सऐप (Whatsapp) ने वीडियो कॉलिंग फीचर में बड़ा बदलाव किया है. अब एक समय पर 8 यूजर्स एक साथ वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे. वॉट्सऐप के बाद अब Google Duo के वीडियो कॉलिंग में भी नए फीचर्स आने वाले हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google Duo वीडियो कॉलिंग में यूजर्स की संख्या को बढ़ाने पर काम कर रही है. इसमें लगभग 12 यूजर्स को एक साथ कनेक्ट किया जा सकेगा. अभी कुल 8 मेंबर्स वीडियो कॉल में जोड़ सकते थे. कंपनी ने अपने ब्लॉग में जानकारी देते हुए कुछ और फीचर्स के बारें में भी बताया है. कंपनी के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार ऐप में स्नैपशॉट फीचर और कैप्चर स्पेशल मूमेंट फीचर को जोड़ने जा रही है. साथ ही कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि यूजर्स Google Duo ऐप में वीडियो कॉल के दौरान फोटो भी क्लिक कर सकेंगे. अब वीडियो कॉलिंग में एक साथ 12 यूजर्स से कनेक्ट होने की भी सुविधा मिलेगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें