अगर गूगल (Google) ड्राइव पर आपका डाटा आसानी से अपलोड नहीं हो रहा है तो गूगल जल्द ही ड्राइव के लिए मैनुअल बैकअप का फीचर लेकर आ रही है, जिसके लिए वाई-फाई की भी जरूरत नहीं होगी. इसे सामान्य तौर पर पुराने एंड्रायड डिवाइसों में डेटा बैकअप के लिए नोटिफाई किया जाता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

9टू5गूगल की रिपोर्ट में बताया गया कि पहले बैकअप के लिए स्मार्टफोन का वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ा होना और चार्जिंग मोड में रहना जरूरी थी. इसके कारण अगर हैंडसेट में चार्ज नहीं होने या वाई-फाई से कनेक्ट नहीं होने जैसी खराबी आ जाती थी, तो गूगल ड्राइव पर डेटा का बैकअप नहीं लिया जा सकता था. 

रिपोर्ट में कहा गया, "ट्विटर यूजर एलेक्स क्रुगर ने इस फीचर पर सबसे पहले गौर किया. उन्होंने बताया कि सभी तरह के एंड्रायड डिवाइसों के बैकअप सेटिंग्स में एक नया 'बैकअप नाऊ' बटन आया है. यह फीचर 2014 में जारी एंड्रायड मार्शमैलो ओएस पर चल रहे डिवाइसों के लिए भी जारी किया गया है."

गूगल द्वारा मैनुअल बैकअप फीचर जारी करने का सबसे पहले अगस्त में अनुमान लगाया गया था.

एजेंसी इनपुट के साथ