Google द्वारा ही दी जाने वाली सुविधा गूगल ड्राइव का इस्तेमाल यूजर्स द्वारा बड़े स्तर पर किया जाता है. कई यूजर्स अपना पर्सनल डेटा सेव करने के लिए इस यूज करते हैं. इसमें आपको 15 जीबी तक फ्री स्पेस भी दिया जाता है. यूजर्स अपने फोन का स्टोरेज बचाने के लिए इसका उपयोग करते हैं. ऐसे में गूगल ड्राइव द्वारा पेश की गई ये नई अपडेट सिक्योरिटी की नजर से शानदार है.

क्या है Google Drive का नया फीचर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले गूगल ने इस फीचर के बारे में अनाउंसमेंट अपने क्लाउड नेक्स्ट इवेंट 2021 में किया था. इसे पिछले साल अक्टूबर में आयोजित किया गया था. इस सिक्योरिटी फीचर की मदद से यूजर्स अपने डेटा को सुरक्षित रख पाएंगे. साथ ही कई तरह के खतरनाक वायरस से ये यूजर्स को बचाएगा.

सिक्योरिटी फीचर क्या है

कई बार देखने में आता था कि गूगल ड्राइव पर कुछ अनजान फाइल्स ऐड हो जाते हैं. कई बार देखा जाता है कि जीमेल अकाउंट पर किसी लिंक से रीडायरेक्ट होकर यूजर गूगल ड्राइव पर आ जाते हैं. अब नए अपडेट में इस सिक्योरिटी फीचर को अपडेट किया जा रहा है. जिसमें यूजर इस तरह की अनचाही फाइल्स से खुद को बचा पाएंगे.

कैसे काम करता है ये फीचर 

इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको किसी तरह की सेटिंग में बदलाव की जरूरत नहीं होगी. ये फीचर अपने आप ही काम करेगा. जब भी यूजर किसी तरह की हार्मफुल फाइल को डाउनलोड करने की कोशिश करेंगे या उस पर क्लिक करेंगे तो गूगल ड्राइव की तरफ से एक चेतावनी भरा मैसेज फ्लैश होगा. ये आपको खतरनाक वायरस और मालवेयर से बचाएगा. गूगल अपने दुसरे ऐप्स में जैसे कि गूगल डॉक्स, शीट्स और स्लाइड्स में इस तरह की वॉर्निंग पहले से देता है.