Google Down: यूएस-टेक जायंट कंपनी गूगल (Google) का सर्वर डाउन हो गया है. इसको लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कई हजार यूजर्स ने ट्वीट किया- गूगल का सर्च इंजन काम नहीं कर रहा है. अब तक ये समस्या का सामना 40 हजार से ज्यादा यूजर्स कर चुके हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल जब भी यूजर्स गूगल पर कुछ सर्च कर रहे थे तो उन्हें Error 500 का मैसेज मिल रहा था. कई यूजर्स ने Twitter पर #googledown के साथ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं. आउटेज ट्रेकिंग वेबसाइट Down detector के मुताबिक, 40 हजार से ज्यादा लोगों को गूगल सर्च इंजन खोलने में समस्या आ रही है. डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, कई बड़े सोर्सेस की तरफ से इन समस्या को रिपोर्ट को प्लेटफॉर्म ने रिपोर्ट किया है. गूगल ने रायटर्स के कमेंट का भी जल्दी से रिस्पांड नहीं किया है. 

Error 500 का मैसेज

गूगल पर कुछ भी सर्च करने पर 500 That’s an error. करके मैसेज मिल रहा था. साथ में, यूजर्स को सर्वर में दिक्कत आने की वजह से आपकी रिक्वेस्ट पूरी नहीं की जा सकती का मैसेज भी स्क्रीन पर दिख रहा है. गूगल यूजर्स से इस दिक्कत को रिपोर्ट करने के लिए भी कह रहा है.

Twitter पर यूजर्स पूछ रहे सवाल

कई यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter पर गूगल का सर्वर डाउन होने की बात पूछी है. यूजर्स #googledown हैशटैग के साथ Error 500 का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं.

गगूल क्रोम में भी आई दिक्क्त

हालांकि, महज 10 मिनट के आउटेज के बाद गूगल का सर्वर अब काम कर रहा है. लेकिन गूगल क्रोम में फिलहाल ये समस्या कुछ लोगों को झेलनी पड़ रही है. अभी हमने सर्च करके देखा तो चीजें सर्च हो रही हैं. गूगल की तरफ से फिलहाल इस आउटेज को लेकर कोई डिटेल शेयर नहीं की गई है. भारत ही नहीं, अन्य रीजन के यूजर्स भी गूगल के सर्वर में आई दिक्कत को फेस कर रहे थे. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए सर्वर डाउन होने की पुष्टि की है.