Google Doodle: आज गूगल मना रहा है Pizza Day, डूडल में देखें पॉपुलर पिज्जा की मेन्यू लिस्ट
Google doodle pizza today: गूगल आज Pizza Day के दिन आप सभी को पिज्जा कट करने का मौका दे रहा है. जानें क्या है पिज्जा डे का इतिहात और कौन-सा पिज्जा है टॉप लिस्ट में शामिल.
Google doodle pizza today: गूगल हमेशा कई बड़े अवसरों को खास तरीके से सेलिब्रेट करता है. सेलिब्रेशन के साथ गूगल डूडल के जरिए उस दिन के इतिहास के बारे में जानकारी देता है. आज गूगल पिज्जा डे (Pizza Day) मना रहा है. बता दें आज ही के दिन साल 2007 में यूनेस्को की प्रतिनिधि सूची में नीपोलिटन "पिज़ाइउलो" की बनाने की विधि को शामिल किया गया था. इसे मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक बताया गया था. इसी वजह से गूगल डूडल (Google Doodle) में आज पॉप्युलर पिज्जा डिश को शामिल किया गया है. आइए जानते हैं क्या है आज से डूडल में खास.
अगर आप गूगल के स्पेशल पिज्जा Doodle पर क्लिक करेंगे तो इसमें पिज्जा के 11 मेन्यू नजर आएंगे, जिनको कट करने का ऑप्शन आपके सामने रखा जाएगा. इसे सही कट करने के बाद आपको गूगल स्टार्स देगा. जिन्हें वो आगे शेयर भी कर सकते हैं. खास बात ये है कि जितनी अच्छी तरह आप स्लाइस काटेंगे उतने ही आपको स्टार्स मिलेंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Pizza की बारीकि से करनी है कटिंग
पिज्जा के इस इंट्रस्टिंग गेम में 11 टाइप के पिज्जा आपके सामने रखे होंगे, जिन्हें एक-एक करके आपको कट करना होगा. सही कट करने पर आपको स्टार्स में रेटिंग मिलेंगी. आइए जानते हैं कौन-कौन से पिज्जा हैं शामिल.
- मार्गेरिटा पिज्जा (पनीर, टमाटर, तुलसी)
- पेपरोनी पिज्जा (पनीर, पेपरोनी)
- व्हाइट पिज्जा (पनीर, व्हाइट सॉस, मशरूम, ब्रोकोली)
- कैलाब्रेसा पिज्जा (पनीर, कैलाब्रेसा, प्याज के छल्ले) होल ब्लैक ऑलिव्स)
- मुज़ेरेला पिज़्ज़ा (चीज़, ऑरेगैनो, होल ग्रीन ऑलिव्स)
- हवाईयन पिज़्ज़ा (चीज़, हैम, पाइनएप्पल)
- मैग्यारोस पिज़्ज़ा (चीज़, सलामी, बेकन, प्याज, चिली पेपर)
- टेरीयाकी मेयोनेज़ पिज़्ज़ा (चीज़, टेरीयाकी) चिकन समुद्री शैवाल, मेयोनेज़)
- टॉम यम पिज्जा (पनीर, झींगा, मशरूम, मिर्च मिर्च, नींबू के पत्ते)
- पनीर टिक्का पिज्जा (पनीर, शिमला मिर्च, प्याज, लाल शिमला मिर्च)
- मिठाई पिज्जा
क्या है Pizza का इतिहास
Egypt से रोम तक Ancient Civilizations में सदियों से टॉपिंग के साथ Flatbread का सेवन होता रहा है. मगर दक्षिण-पश्चिमी इतालवी शहर नेपल्स को ब्रॉड्ली से 1700 के दशक के अंत में पिज्जा के जन्मस्थान (टमाटर और पनीर के साथ आटा) के रूप में जाना जाता है. पिज्जा बनाने की विधि में पुराने से समय से लेकर अब तक कई बदलाव देखे जा चुके हैं.