कोरोना संकट के समय में सभी को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना सबसे जरूरी है. कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिग एक कारगर इलाज है. सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए गूगल ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक टूल पेश किया है जिसे सोदर (Sodar) नाम दिया गया है. इस टूल की मदद से अब आप आसानी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लूटूथ की मदद से करता है काम 

इस टूल की मदद से आप पता लगा सकते हैं कि कौन व्यक्ति गाइडलाइन के मुताबिक आपके कितने पास है. बता दें ये टूल आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन कैमरे का इस्तेमाल करके एक सर्कल में रखता है जिसका रेडियस 2 मीटर यानी 6.5 फीट का होता है. फिलहाल इस ऐप से नोटिफिकेशन के लिए आपको ब्लूटूथ ऑन रखना जरूरी है.

इस तरह मेंनटेन होती है सोशल डिस्टेंसिंग 

इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी ऐप को डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है. साथ ही ये भी जरूरी नहीं है कि आपके आसपास में जो भी लोग मौजूद हैं वो भी इसी टूल का इस्तेमाल करें. AR टूल WebXR की मदद से सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने में मदद करता है. 

इस तरह कर सकतें हैं टूल का इस्तेमाल 

बता दें इसको इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को सबसे पहले Chrome ब्राउजर ओपन करना होगा. इसके बाद goo.gle/sodar पर जाकर AR टूल को लॉन्च कर सकते हैं. यह iOS डिवाइस या पुराने एंड्रायड फोन पर उपलब्ध नहीं है.

सिर्फ इन स्टेप्स को फॉलो करके बनाएं सोशल डिस्टेंसिंग-

  • आपको सबसे पहले goo.gle/sodar या sodar.withgoogle.com पर जाना है.
  • अब यहां लॉन्च पर क्लिक करना है.
  • अब आपको एक डॉयलॉग बॉक्स दिखाई देगी. 
  • इसमें आपको वेबसाइट आपके आसपास 3D मैप बनाने और कैमरा पॉजिशन को ट्रैक करने के लिए मंजूरी देना होगी.
  • इसके बाद जमीन को स्कैन करना होगा.
  • आपको 2 मीटर रेडियस के साथ अपने चारों तरफ वर्चुअल रिंग दिखेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मिलेगें इंसट्रक्शन

गूगल का Sodar टूल ठीक उसी तरह के एक ऑग्युमेंट रियलिटी का उदाहरण है जैसा कि आपको पोकेमन गो (Pokemon Go) जैसे गेम में देखने को मिला था. यह टूल आपको बताएगा कि आपके दो मीटर की दूरी कितनी होती है, ताकि आप सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करके चलें, वहीं जैसे ही आप दो मीटर से कम के दायरे में जाएंगे तो आपको एक चेतावनी भी मिलेगी.