अलर्ट! अगर आप भी (Google Chrome) इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी है. गूगल ने अपने सभी यूजर्स को सावधान रहने के लिए कहा है. हाल ही में गूगल Chrome में कोई खामी देखी गई है. इसके चलते आपके PC या लेपटॉप को खतरा हो सकता है. गूगल ने इस खामी को दूर करने के लिए क्रोम का latest version 80.0.3987.122 लॉन्च किया है. इस वर्जन को विंडोज, मैक (MacOS) और Linux यूजर्स में अपडेट करा दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रोम अपडेट करना जरूरी

क्रोम का अपडेट करना आपके लिए बहुत जरूरी है. गूगल ने इस कमी को ट्रैक करके सही करने का तरीका निकाला है. लेकिन, इस बीच हैकर्स ने कमी का पूरा फायदा उठाया है. गूगल ने अपने एक Blog में इस कमी से होने वाली प्रॉबल्मस को शेयर किया है. ब्लॉग में बताया गया है कि आपके PC से Javascript को हैक किया जा सकता है. साथ ही हैकर्स PC में Unrestricted कोड भी रन कर सकते हैं.

कैसे अपडेट करें Google Chrome

ऊपरी-दाएं कोने पर जाएं जहां तीन डॉट हैं.

Help पर क्लिक करें, फिर About Chrome पर क्लिक करें.

अपडेट to download और install को Allow करना करें.

वेब एक्सेस के लिए ज्यादातर यूजर्स chrome का इस्तेमाल करते है.

ऐसे में इस तरह की कमी करोड़ों लोगों के डेटा को खतरे में डाल सकती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

पहले भी हो चुके हैं कई अपडेट्स

गूगल (Google) ने लगभग 600 विवादास्पद एंड्रॉयड एप्लीकेशन को अपने गूगल प्ले स्टोर (Google play store) से हटा दिया है. कंपनी ने साथ ही यूजर्स को क्लिक के माध्यम से विज्ञापन में फंसाने वाले एप्लीकेशन के डेवलपर्स को भी हटा दिया. कंपनी के अनुसार, हमारी विज्ञापन टीम के लिए एक एरिया में ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है और वह है ऐप (App) के बाहर दिखने वाले नुकसान पहुंचाने वाले विज्ञापन का पता लगाने के लिए नए तरीके खोजना.

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस प्रकार का व्यवहार गूगल की नीतियों के खिलाफ है. इसलिए गूगल ने एडमॉब (Adamob) और प्ले स्टोर से इन एप्लीकेशन को हटा दिया है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, गूगल ने आगे कहा कि हमारी जांच चल रही है और जैसे ही हमें उल्लंघन की बात पता चलेगी, हम कार्रवाई करना जारी रखेंगे.