Twitter, Facebook के बाद अब Google पर भी मिलेगा ब्लू टिक, यूजर्स को फ्रॉड से बचाने के लिए शुरू की ये नई सर्विस
Google Blue Tick: ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम के बाद Google ने अपने यूजर्स को ब्लू टिक देना शुरू कर दिया है. इस सर्विस से लोग आसानी से फ्रॉड से बच सकते हैं.
Google Blue Tick: ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के बाद अब दिग्गज टेक कंपनी गूगल भी अपने यूजर्स को ब्लू चेकमार्क देगी, जिससे इस बात को आसानी से पहचाना जा सके हैं कि लोगों को मेल किसी सही यूजर से मिल रहा है न कि किसी फ्रॉड मेल आईडी से . इससे लोगों को धोखाधड़ी से बचाया जा सकेगा. Google ने बताया कि इस फीचर को रोल आउट कर दिया गया है और गूगल वर्कस्पेस, जी सूट बेसिक और बिजनेस के सभी ग्राहकों के लिए ये उपलब्ध है. इसके अलावा पर्सनल Google अकाउंट होल्डर्स को भी ये सर्विस दी जा रही है. जिन कंपनियों ने BIMI पीचर ले रखा है, उन्हें खुद-ब-खुद चेकमार्क मिल जाएगा.
क्या है BIMI फीचर
Google ने 2021 में पहली बार Gmail में ब्रांड इंडीकेटर्स फॉर मेसेज आईडेंटीफिकेशन (BIMI) की शुरुआत की थी. इस फीचर के जरिए ईमेल भेजने वाले का ब्रांड लोगो भी उसके ईमेल के साथ दिखता है. Google ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने इसी BIMI फीचर को और बेहतर बनाया है. जिसके बाद कंज्यूमर्स को BIMI अपनाने वाले सेंडर के ईमेल में नाम के साथ चेकमार्क दिखेगा. इससे उपभोक्ताओं को पता चल सकेगा कि कौन सा ईमेल वेरीफाइड सेंडर द्वारा भेजा गया है.
लोगों को फ्रॉड से बचाएगी ये सर्विस
टेक कंपनी गूगल ने कहा, ईमेल का मजबूत सत्यापन उपभोक्ताओं और ईमेल सिक्युरिटी सिस्टम को स्पैम की पहचान करने और उन्हें रोकने में मदद करता है. साथ ही ईमेल भेजने वालों को अपना ब्रांड ट्रस्ट बढ़ाने का मौका देता है. उसने कहा, यह ईमेल के सोर्स में विश्वास बढ़ाता है और सभी के लिए बेहतर ईमेल पारिस्थितिकी तैयार करता है.
ट्विटर पर मुफ्त नहीं रहा ब्लू टिक
Google के अपने यूजर्स को ब्लू चेकमार्क देने के कुछ समय पहले ही ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने प्लेटफॉर्म से लोगों के ब्लू बैज को हटा लिया है. मस्क ने लोगों के फ्री ब्लू टिक को ले लिया है और अब जिन लोगों को ट्विटर पर ब्लू टिक चाहिए उन्हें अब ट्विटर को 900 रुपये प्रति माह और गोल्ड टिक के लिए संगठनों से $1000 से चार्ज करता है.
फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी शुरू की सर्विस
मेटा ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी ब्लू टिक की सर्विस शुरू कर दी है. इसके लिए Meta $11.99 प्रति माह वेब पर और $14.99 प्रति माह मोबाइल पर ले रही है.
Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने घोषणा की कि एक "Meta Verified" अकाउंट यूजर को एक वेरीफाइड बैज, प्लेटफार्मों पर बढ़ी हुई दृश्यता, प्राथमिकता वाले ग्राहक समर्थन और बहुत कुछ प्रदान करेगा. यह सुविधा फरवरी में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू की गई थी और "जल्द ही" और देशों में पहुंच जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें