Google Bard Vs ChatGPT: चैटजीपीटी को छाए हुए अभी कुछ ही समय हुआ है कि गूगल ने अपने बार्ड को पेश कर दिया. Google ने I/O 2023 इवेंट में Google Bard पेश किया है. इस बार्ड में यूजर्स फ्री कई सारे ऐसे फीचर्स या अपडेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो चैटजीपीटी नहीं देता. ChatGPT में सुरक्षा से लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है. Answera के फाउंडर ने बार्ड और चैटजीपीटी में कुछ ऐसे अंतर बताए हैं, जिसके बाद आपको बार्ड यूज करने के मामले में अच्छा लगने लगेगा. आइए जानते हैं क्या है बार्ड और चैटजीपीटी में फर्क.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल ने हाल ही में अपने फ्री कॉम्पीटीटर बार्ड (Bard) को इंटीग्रेट किया है. इस बार्ड में यूजर्स को 8 ऐसे काम फ्री में करने को मिलेंगे, जो वो ChatGPT में नहीं कर पाते हैं. आइए जानते हैं बार्ड कैसे चैटजीपीटी से अलग है. 

Bard VS ChatGPT

बार्ड ChatGPT का कई मायनों में कॉम्पीटीटर है. 

  • बार्ड को फ्री में कर सकते हैं इस्तेमाल
  • रियल टाइम में इंटरनेट से कर सकते हैं कनेक्ट
  • 11 मई से 180 देशों में है उपलब्ध 

1. इंटरनेट पर सर्च (Search on Internet)

ChatGPT ने अभी तक जनरल पब्लिक के लिए इंटरनेट सर्च की सुविधा नहीं दी है. लेकिन बार्ड ने ये एक्सेस दिया, जो कि रियल टाइम में कनेक्ट करेगा. 

Prompt: आखिरी SpaceX रॉकेट का क्या नाम था, जो एक्सप्लोड हुआ था.

2. वायस इनपुट (Voice Input) 

बार्ड से लिखने की बजाय आप बातें कर सकते हैं. इससे आपका टाइम बचेगा.

3. जनरेटेड टेक्स्ट कर सकते हैं एक्सपोर्ट (Export the generated text)

चैटजीपीटी के उलट, इसमें सवाल करने पर आपको 2 क्लिक में जवाब मिल जाएगा. 

आप उस जवाब को मेल के लिए एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं. 

4. वेब पेज की समरी बनाना (Making summaries of web pages)

बार्ड के पास इंटरनेट का एक्सेस होता है, जिससे आप साइट के बारे में कोई भी सवाल कर सकते हैं. 

किसी भी टॉपिक या सब्जेक्ट के बारे में आसानी से डीटेल्स ले सकते हैं.

Prompt- क्या आप इस आर्टिकल (लिंक) के बारे में समरी लिख सकते हैं?

5. मल्टीपल ड्रॉफ्ट का मिल सकता है रिस्पान्स

Bard  ऑटोमेटिकली एक ही सवाल का 3 अलग-अलग तरीकों में जवाब देता है. 

अगर आपको बार्ड की तरफ से मिला वो एक जवाब सही नहीं लगा, तो दूसरा जवाब चुन सकते हैं. 

6. एक्सप्लेन कोड (Explain Code)

Bard को एक लिंक दीजिए और उस फाइल के बारे में सवाल कीजिए. बार्ड आपको इसके बारे में बताएगा, क्या है ये और कैसे काम करेगा. 

Prompt- क्या आप Repo (लिंक) में शामिल फाइल एजेंट के बारे में बताएंगे कि ये क्या है. 

7. प्रॉम्प्ट से जुड़े सर्च के बारे में जान सकते हैं (See searches related to your prompt)

बार्ड आपको गूगल सर्च करने को कहेगा.

चैटजीपीटी के उलट ये आपको सोर्स ढूंढने की इजाजत देगा. 

8. ट्रिप प्लान करें (Plan your Trips)

बार्ड आपको बेस्ट जगह ढूंढकर देगा, जहां आप घूम सकते हैं.

हालांकि ChatGPT भी ढूंढ सकता है, लेकिन वो आपको अप-टू-डेट चीज़े नहीं दिखाएगा. 

Prompt- मैं टोक्यो जाने की प्लानिंग कर रहा हूं. मुझे उसके आस-पास की कौन-सी जगह है, जहां घूमना चाहिए. 

कौन-कौन यूज कर सकता है Bard (Who and where bard can be used)

आप बार्ड वेबसाइट को Android या iPhone में इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इसे फिलदाल वॉट्सऐप और टेलीग्राम पर नहीं चलाया जा सकता. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें