गूगल और वनप्लस ही केवल दो कंपनियां थी, जिन्होंने साल 2018 में अपनी सभी स्मार्टफोन की बिक्री एंड्रॉयड ओएस के नवीनतम संस्करण के साथ की. मार्केट रिसर्च टेकएआरसी के मुताबिक पिछले साल विभिन्न ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैनुफैक्चर्स (ओईएम) द्वारा स्मार्टफोन के कुल 32 मॉडल लॉन्च किए गए. कुल मिलाकर वीवो ने सबसे ज्यादा 7 मॉडल नवीनतम एंड्रॉयड के साथ लॉन्च किए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे नंबर पर नोकिया

रिपोर्ट में कहा गया कि दूसरे नंबर पर नोकिया रही, जिसने चार मॉडल लॉन्च किया और तीसरे नंबर पर तीन मॉडल के साथ टेक्नो रही. टेकएआरसी के संस्थापक और मुख्य विश्लेषक फैसल काबूसा ने कहा, "यूजर्स जहां स्टॉक एंड्रॉयड को तरजीह देते हैं. वहीं, ओईएम अब ओएस के अपग्रेड के समय को कम करने में सक्षम हैं, क्योंकि गूगल द्वारा किए गए ओएस के साथ उन्हें न्यूनतम समेकन की जरूरत होती है."

 

शुरुआती स्तर के फोन में भी मौजूदगी

करीब 80 फीसदी स्मार्टफोन नवीन एंड्रॉयड वर्शन एंड्रायन 8.1 (ओरियो) के साथ प्रीलोडेड बिक्री के लिए भेजे गए. बाकी के 20 फीसदी में एंड्रॉयड 9.0 (पाई) वर्जन था. शोध के निष्कर्षो में कहा गया, "अच्छी खबर यह है कि यहां तक कि शुरुआती स्तर (5,000 रुपये तक के) के स्मार्टफोन में भी यूजर्स एंड्रॉयड का नवीनतम वर्जन पा सकते हैं, जो केवल नोकिया और लावा द्वारा बेचे जाते हैं."

 

(इनपुट एजेंसी से)