प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल की ईमेल सेवा-जीमेल के सोमवार को 15 वर्ष हो गए. जीमेल के 1.5 अरब सक्रिय मासिक उपयोगकर्ता हैं. पॉल बुशीट द्वारा 1 अप्रैल 2004 को बनाई गई जीमेल को एक गीगाबाइट (जीबी) प्रति यूजर की स्टोरेज क्षमता के साथ शुरू किया गया था. जीमेल आज 15 जीबी का स्टोरेज नि:शुल्क देती है. यूजर्स 50 एमबी तक के ईमेल रिसीव कर सकते हैं जिनमें अटैचमेंट्स भी हो सकते हैं, वहीं यूजर्स 25 एमबी तक का ईमेल भेज सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़ी फाइलें भेजने के लिए यूजर्स फाइल गूगल ड्राइव से मैसेज में इन्सर्ट कर सकते हैं. सीएनईटी की रिपोर्ट के अनुसार, "याहू के 22.8 करोड़ सक्रिय मासिक उपभोक्ता हैं. गूगल ने धीरे-धीरे एओएल मेल और हॉटमेल जैसी मेल सर्विसेज का स्थान ले लिया है." उपभोक्ताओं के लिए यह भी नि:शुल्क है लेकिन जीमेल अब प्रजेंटेशन और वर्ल्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर जैसे उद्यमी उत्पादों के लिए निशुल्क नहीं रहा है.

ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: 

जीमेल के एक साल बाद कंपनी ने गूगल मैप्स लॉन्च किया जो अब वेब पर मानचित्र की प्रमुख सेवा है. गूगल सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड और सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग साइट यूट्यूब भी लाया. कंपनी ने क्रोम ब्राउजर बनाया जिसके बाद माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर को वरीयता देने वाले यूजर क्रोम ब्राउजर को चुनने लगे.