Gmail में आया बड़ा ही दिलचस्प फीचर, पैकेज ट्रेकिंग की मदद से शॉपिंग का मजा होगा दोगुना- ऐसे करेगा काम
Gmail New Package Tracking Feature: गूगल ने अब इसे और आसान बना दिया है. Online Shopping के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए Google ने Gmail में एक नया फीचर जोड़ा है.
Gmail New Package Tracking Feature: देश-दुनिया में Gmail का इस्तेमाल काफी लोग करते हैं. पर्सनल हो या फिर ऑफिशियल इसका यूज कहीं न कहीं पड़ता ही है. हाल ही में गूगल ने Gmail में बड़े ही काम का फीचर ऐड किया है. इसका नाम Package Tracking है. अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ये शॉपिंग के लिए बड़ा ही फायदेमंद हो सकता है. इसकी एक वजह ये है कि ई-कॉमर्स कंपनियां अब गांवों में भी डिलीवरी देने लगी हैं. ऐसे में यूजर्स इसे आसानी से ट्रेक कर पाएं. इसके लिए कंपनी नया फीचर लेकर आई है.
ऑनलाइन शॉपिंग के ऑर्डर्स को ट्रैक करना हुआ आसान
हालांकि ऑनलाइन ऑर्डर को ट्रैक करना कोई बड़ी बात नहीं है. क्योंकि अधिकतर ई-कॉमर्स, शॉपिंग वेबसाइट ऐप में इसकी सुविधा मिलती है. ऑर्डर्स का अलग सेक्शन होता है, जहां से ऑर्डर के शिपमेंट, पैक्ड और डिलीवर की डेट लिखी होती है. वहीं कुछ लोगों के पास इन ई-कॉमर्स की साइड से मैसेज भी जाते रहते हैं. लेकिन गूगल ने अब इसे और आसान बना दिया है. Online Shopping के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए Google ने Gmail में एक नया फीचर जोड़ा है.
फेस्टिव सीजन में Order को इस तरह करें ट्रैक
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
फेस्टिव सीजन में अधिकतर लोग शॉपिंग करते हैं, ऐसे में इसे बार-बार ट्रैक कर पाना पॉसिबल नहीं हो पाता. लेकिन इस नए फीचर से इसे ट्रैक करना बहुत आसान हो जाएगा. Gmail में एक ऑप्शन नजर आएगा- Get it by 24th Dec. इस फिल्टर पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको ऑर्डर का रियल टाइम अपडेट मिलता रहेगा. इसे कंपनी ने दोनों वेब और मोबाइल यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है.
Gmail पर ट्रैक करें ऑर्डर्स
इससे पहले आप जिस वेबसाइट या ऐप से ऑर्डर कर रहे हैं वहीं पर ऑर्डर्स की डीटेल्स देख पाते थे. लेकिन अब इस नए फीचर की मदद से आप Gmail पर ही सभी ऑर्डर्स को ट्रैक कर सकते हैं. वहां पर आपको ट्रैकिंग आईडी से लेकर डिलीवरी डेट तक सब नजर आ जाएगी.
04:25 PM IST