BSNL के रिचार्ज प्लान पर मिल रहा है 10,000 रुपए वाला Google स्मार्ट स्पीकर, जानिए कैसे
BSNL reintroduced the Google Bundle offer for a promotional period: सरकार के स्वामित्व वाली टेल्को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने प्रमोशन पीरियड के लिए Google बंडल ऑफर को फिर से शुरू किया है. इस पेशकश के तहत, बीएसएनएल भारत फाइबर (BSNL Bharat Fiber) यूजर्स को Google Nest और Google मिनी स्मार्ट (Google Mini Smart) डिवाइस काफी अच्छे डिस्काउंट रेट पर दे रहा हैं.
BSNL reintroduced the Google Bundle offer for a promotional period: सरकार के स्वामित्व वाली टेल्को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने प्रमोशन पीरियड के लिए Google बंडल ऑफर को फिर से शुरू किया है. इस पेशकश के तहत, बीएसएनएल भारत फाइबर (BSNL Bharat Fiber) यूजर्स को Google Nest और Google मिनी स्मार्ट (Google Mini Smart) डिवाइस काफी अच्छे डिस्काउंट रेट पर दे रहा हैं. यह ऑफ़र 14 जुलाई, 2021 तक 90 दिनों की प्रमोशनल पीरियड के लिए उपलब्ध है.
यूजर्स को ध्यान देना चाहिए कि यह ऑफ़र उन्हें 799 रुपए या उसके ऊपर का ब्रॉडबैंड प्लान लेना ही होगा. डिस्काउंटेड ऑफर के तहत यूजर्स को नेस्ट मिनी या गगूल नेस्ट हब स्मार्ट डिवाइस सिर्फ 99 रुपए और 199 रुपए प्रति महीने की चार्ज पर मिलेगा. ऐसे तभी हो पाएगा अगर वो अपने सब्सक्रिप्शन का पूरा पैसा एक बार में भर देते हैं.
एलिजिबल सब्सक्राइबर्स Annual, biennial, triennial प्लान सब्सक्रिप्शन फीस का पेमेंट करके बीएसएनएल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बंडल की सदस्यता ले सकते हैं. Annual, biennial, triennial ब्रॉडबैंड प्लान्स के लिए बीएसएनएल ग्राहकों को एक बार के शुल्क के रूप में 10.5 महीने, 20.5 महीने और 30.5 महीने के लिए पेमेंट करना होगा.
अलग से Google नेस्ट मिनी (Google Nest Hub) की कीमत 4999 रुपये है. एलिजिबल बीएसएनएल भारत फाइबर (BSNL Bharat Fiber) योजनाओं के साथ, यह 1287 रुपये की कीमत पर आएगा जब 13 महीने के लिए सदस्यता ली जाएगी, जो कि 99 रुपये प्रति माह है. जो यूजर्स 12 महीनों के लिए बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड प्लान (BSNL Broadband Plan) की सदस्यता लेना चाहते हैं, उनके लिए Google Nest Mini की कीमत 1188 रुपये है. इसलिए, यूजर्स को अपनी ब्रॉडबैंड प्लान का ईयरली सब्सक्रिप्शन और Google Nest Mini की ईयरली सब्सक्रिप्शन के लिए पेमेंट करना होगा.
गूगल नेस्ट हब के लिए है ये चार्ज (Google Nest Hub)
गूगल नेस्ट हब की अगर बात करें तो यहां यूजर्स को फिक्स्ड महीने का चार्ज देना होगा जो 1999 रुपए या उससे अधिक है. ये चार्ज 10.5 महीने, 20.5 महीने और 20.5 महीने के लिए देना होगा जो एनुअल, बायनियल और ट्राइनियल पर वन टाइम चार्ज होता है. अलग से गूगल नेस्ट हब लेने के लिए आपको 9999 रुपए चुकाने होंगे. लेकिन बीएसएनएल ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ नेस्ट हब की कीमत 2587 रुपए हो जाती है. ये तभी हो पाएगा अगर यूजर 13 महीने के लिए 799 रुपए या उससे ऊपर का प्लान लेता है. अगर एक यूजर 12 महीने के लिए ब्रॉडबैंड प्लान लेता है उसे हर महीने 199 रुपए देने होंगे जहां नेस्ट हब की कीमत 2388 रुपए हो जाएगी.