ऐसी दिखती है Xiaomi की अपकमिंग Watch 3 Active, कंपनी का दावा- पानी में 3 दिन टिक सकती है ये वॉच- जानें खासियत
Xiaomi to launch Redmi Watch 3 Active: इस वॉच में यूजर्स को कॉलिंग से लेकर हेल्थ के खास फीचर्स मिलेंगे. कंपनी का दावा है कि ये Smartwatch 3 दिन तक पानी में टिक कर रह सकती है. आइए जानते हैं इसकी खासियत और लॉन्चिंग डेट.
Xiaomi to launch Redmi Watch 3 Active: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपने कस्टमर्स के लिए एक और दमदार गैजेट पेश करने के लिए तैयार है. कंपनी मार्केट में Redmi Watch 3 Active को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसका Xiaomi ने टीजर वीडियो जारी किया है. इसे कंपनी अगस्त महीने में ग्रैंड इवेंट के दौरान पेश करेगी. कंपनी का दावा है कि ये Smartwatch 3 दिन तक पानी में टिक कर रह सकती है. आइए जानते हैं इसकी खासियत और लॉन्चिंग डेट.
कब होगी लॉन्च?
कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि नई स्मार्टवॉच ऑसन Redmi Watch 3 Active का वेलकम करें. ये अल्टीमेट ऑन-गो-कॉलिंग और हेल्थ पार्टनर जैसे फीचर्स के साथ आएगी. यानि कि इस वॉच में यूजर्स को कॉलिंग से लेकर हेल्थ के खास फीचर्स मिलेंगे. इस वॉच को पहनकर आप पूरा दिन कनेक्टिड, हेल्दी रहेंगे. इसी के साथ कंपनी ने इस वॉच की लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है. इसे 1 अगस्त को लॉन्च इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा, जिसका पेज ऑफिशियल साइट पर लाइव हो गया है.
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, लेटेस्ट Redmi स्मार्टवॉच के फीचर से बड़े ही दमदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है. लेकिन, कंपनी इसे यूजर्स के लिए एक 'परफेक्ट आउटडोर कम्पैनियन' बनाने की कोशिश कर रही है.
कंपनी का दावा- 3 दिनों तक पानी में रहेगी
'Redmi Watch 3 Active' को लेकर कंपनी ने कई हड़े टेस्ट किए हैं, टेस्ट में सामने आया कि इस वॉच को आप पानी में 3 दिनों तक भी रख सकते हैं. यानि सेफ्टी के लिहाज से बारिश और पानी में अगर वॉच भीग जाती है, तो बिल्कुल भी खराब नहीं होगी.
12 दिनों का मिलेगा Battery Backup
ऑफिशियल साइट पर दी गई डीटेल्स के मुताबिक, इस वॉच में 12 दिनों तक का बैटरी बैकअप मिलेगा. 24*7 घंटे की Health Monitoring मिलती है. साथ ही 100 से ज्यादा Sports Mode इसमें मिलते हैं. इसके अलावा इसमें पानी के लिहाज से 5ATM Waterproof सपोर्ट मिलता है.