Realme ने 1TB Storage, 5000mAh Battery से लैस दमदार Smartphones किए Launch, जानें कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ
Realme Narzo 60 5G Specification: स्मार्टफोन कंपनी Realme ने नारजो 60 5G सीरीज के तहत दो स्माार्टफोन Realme Narzo 60 5G और Realme Narzo 60 Pro 5G लॉन्च कर दिए हैं. जानिए स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स.
Realme Narzo 60 5G, Realme Narzo 60 Pro 5G Smartphone Specification: स्मार्टफोन कंपनी Realme ने अपनी नारजो 60 5G सीरीज के तहत दो स्माार्टफोन Realme Narzo 60 5G और Realme Narzo 60 Pro 5G भारत में लॉन्च कर दिए हैं. Realme Narzo 60 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट 8GB+128GB और 8GB+256GB में लॉन्च किया गया है. वहीं, Realme Narzo 60 Pro 5G स्मार्टफोन 8GB+128GB वेरिएंट और 12GB+256GB वेरिएंट में उपलब्ध होगा. अमेजन पर दोनों फोन ब्लैक और ऑरेंज कलर वेरिएंट में 15 जुलाई से उपलब्ध होंगे.
Realme Narzo 60 5G Specification: 64 MP और 2 MP का सेकंडरी कैमरा
Realme Narzo 60 5G स्मार्टफोन प्रो वेरिएंट सीरीज का प्रीमियम फोन है. ये स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 64 MP का प्राइमरी कैमरा और 2 MP का सेकंडरी कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 MP कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है. इसमें 90 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है. फोन की बैटरी 5000mAh की है. साथ ही 33W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है. मीडिया टेक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर है.
Realme Narzo 60 Pro 5G Specification: Realme Narzo 60 Pro 5G स्मार्टफोन के फीचर्स
Realme Narzo 60 Pro 5 5G स्मार्टफोन में 100 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है.फोन में 2 MP का पोट्रेट कैमरा है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP कैमरा है. स्मार्टफोन में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 90 Hz है. इसमें MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर है. Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर काम करता है. फोन की बैटरी 5000mAh है. ये 67W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है.
Realme Narzo 60 5G, Realme Narzo 60 Pro 5G Smartphone Prices: दोनों स्मार्टफोन की कीमत
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो Realme Narzo 60 5G 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए है. वहीं, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है. Realme Narzo 60 Pro 5G 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है. 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए, 12 GB+1TB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपए है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
स्पेशल ऑफर के तहत प्रो फोन पर 1500 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. बेस वेरिएंट पर एक हजार रुपए की छूट मिलेगी. प्री बुकिंग छह जुलाई 2023 को दोपहर एक बजे से शुरू हो गई है.
03:28 PM IST