Geyser खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, बचेगी बिजली झट से गरम होगा पानी, जानें पते की बात
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Nov 09, 2022 03:15 PM IST
Things in mind before buying a geyser: सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है. जाहिर है आप अपने बाथरूम या किचन में गीजर या वाटर हीटर (water heater) लगवाना चाहेंगे या बदलवाना. इसके लिए खरीदारी करनी होगी. लेकिन क्या आप खरीदने से पहले कुछ जरूरी होम वर्क करने वाले हैं? अगर नहीं तो कर लेना चाहिए. इससे आप एक सही और अपनी जरूरत को प्रोडक्ट खरीद सकेंगे.आइए हम यहां गीजर खरीदने से पहले ध्यान में रखने वाली कुछ जरूरी बातों (geyser buying tips) पर चर्चा कर लेते हैं.
1/5
कौन सा गीजर ले रहे हैं
मार्केट में कई तरह के गीजर (Geyser) उपलब्ध हैं. आप या तो एक इलेक्ट्रिक गीजर,गैस गीजर, या कुछ और खरीद सकते हैं. यह आपके बजट और जरूरत पर निर्भर करता है. पोलर इलेक्ट्रिक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप अपने बिजली के बिल को बचाना चाहते हैं तो गैस गीज़र खरीद सकते हैं करें और अगर आपको ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी की जरूरत है, तो इलेक्ट्रिक गीजर खरीद सकते हैं.
2/5
गीजर की रेटिंग कितनी है
जब आप एक बार गीजर का प्रकार और ब्रांड तय कर लें, तो सुनिश्चित करें कि आपने उस स्पेशल गीजर की समीक्षा और रेटिंग की जांच की है. हां, वह रिव्यूज वेरिफाइड या प्रामाणिक होने चाहिए. कोशिश करें कि 5 स्टार रेटिंग वाला गीजर खरीदें. इसके लिए कुछ जटिल रिसर्च और जमीनी होमवर्क करने की जरूरत है. साथ ही उस गीजर की बिजली की खपत और लागत की जांच करें. आप सीधे कंपनी को कॉल कर प्रोडक्ट के बारे में पूछताछ कर सकते हैं.
TRENDING NOW
3/5
गीजर लेने का क्या है मकसद
आपको गीजर या वाटर हीटर (water heater) लेना है लेकिन किसलिए लेना है, यह सोचा है आपने! यह तय कर लीजिए. आप बाथरूम, किचन या ऑफिस में गीजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. सबसे पहले, आपको अपनी जरूरत कहां है यह ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट का चयन करना होगा. सही साइज चुनना और आपको जो चाहिए उसके लिए इस्तेमाल करना जरूरी है.
4/5