टच स्क्रीन, 360 मूवेबल जैसे दमदार फीचर्स से लैस हैं HP के लैपटॉप्स की Pavilion सीरीज- जानें कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ
Written By: मोहिनी भदौरिया
Tue, Apr 18, 2023 03:47 PM IST
HP ने इंडियन मार्केट में अपने 4 नए लैपटॉप्स लॉन्च कर दिए हैं. ये Pavilion Series है, जिसमें प्रीमियम सेगमेंट में HP Pavilion Plus 14 और HP Pavilion X360 शामिल है. इसी के साथ बजट सेगमेंट में भी कंपनी ने दो नए लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं, जो कि HP 14 और HP 15 हैं.
1/4
HP 14 & HP 15 Specifications
HP 14 और HP 15 दोनों ही लैपटॉप्स दिखने में एक जैसे ही लगते हैं, लेकिन इनका स्क्रीन साइज थोड़ा अलग है. जहां HP 14 का वजन 1.4 किलोग्राम है तो वहीं HP 15 का वजन 1.6 किलोग्राम है. 14 क स्क्रीन साइज 14 इंच का है तो 15 का साइज 15.6 इंच है. इसके अलावा दोनों ही लैपटॉप्स में Full-HD डिस्प्ले मिलती है, जिनका रेजोल्यूशन 1920*1080 है. इनमें एंटी-ग्लेयर कोटिंग की गई है. ये दोनों ही लैपटॉप Full-HD वेबकैम दिया गया है.
2/4
HP 14 & HP 15 Connectivity
TRENDING NOW
3/4
HP Pavilion Plus 14 & HP Pavilion X360 Specifications
HP Pavilion Plus 14 हाइब्रिड लाइफस्टाइल के लिए परफेक्ट है, जो कि x360 हींज और मल्टी टच के साथ आता है, जो कि यूजर्स को बेहतर मोबाइल प्रोडक्टिविटी देती है. इन दोनों लैपटॉप्स में शानदार क्वालिटी के लिए EyeSafe Certified और OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 400 NITs ब्राइटनेस उपलब्ध है. इसमें मोबाइल प्रोडक्टिविटी के लिए मल्टी-टच दिया गया है. साथ ही 13th Intel Core Processor, 5MP कैमरा, टेम्पोरल नॉयस रिडक्शन और AI noise रिडक्शन इसमें मिलता है. ये लैपटॉप्स को 4 कलर ऑप्शंस Natural Silver, Rose Gold, Warm Gold और Spruce Blue में लॉन्च किया है.
4/4