Apple लवर्स के लिए अच्छी खबर! आ रहा है M3 चिप वाला MacBook Air और iMac- रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा
Apple new Device: इन दिनों कंपनी M3 Processor पर काम कर रही है. इसके अलावा Macbook Air के नए स्क्रीन साइज मॉडल को ग्लोबली बाजार में उतारने की तैयारी चल रही है.
Apple new Device: एप्पल (Apple) हर साल अपने ग्राहकों के लिए नई-नई डिवाइसेस लाता रहता है. कंपनी ने बीते साल M2 चिप के साथ Macbook Air (2022) लॉन्च किया था. इन दिनों कंपनी M3 Processor पर काम कर रही है. इसके अलावा Macbook Air के नए स्क्रीन साइज मॉडल को ग्लोबली बाजार में उतारने की तैयारी चल रही है. इस बीच ब्लूमबर्ग के एक रिपोर्टर मार्क गुरमान ने एक नई चिप से लेकर लैपटॉप और कंप्यूटर तक की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी शेयरी की है. आइए जानते है कब होगी नई डिवाइस लॉन्च.
मार्क गुरमान की रिपोर्ट के अनुसार, Apple की अपकमिंग M3 चिप फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड होगी. इस चिप की परफॉर्मेंस पुरानी चिप से 15% बेहतर होगी. इसी चिप के साथ नए Macbook Air और iMac पीसी को इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नए मॉडल से कब उठेगा पर्दा (MacBook Air 2022)
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कंपनी MacBook Air के 15.5 इंच डिस्प्ले वाले मॉडल पर काम कर रही है. इस लैपटॉप को M2 चिप के साथ मार्च से मई के बीच लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाने की उम्मीद है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपकमिंग चिपसेट या लैपटॉप की लॉन्चिंग व कीमत से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं साझा की है.
MacBook Pro (2023) की डिटेल
बता दें, एप्पल ने बीते हफ्ते M2 Pro और M2 Max चिप के साथ MacBook Pro लैपटॉप को लॉन्च किया था. कंपनी का कहना है कि M2 Pro और M2 Max प्रोसेसर एम 1 प्रो व एम 1 मैक्स की तुलना में 20 प्रतिशत तेजी से काम करती हैं. अब लैपटॉप की बात करें, तो यह ग्राहकों के लिए दो स्क्रीन साइज 14 और 16 इंच में उपलब्ध है.
- लैपटॉप का डिस्प्ले 8K रेजलूशन सपोर्ट के साथ आता है
- फ्रंट में HD कैमरा दिया गया है
- साउंड के लिए नए लैपटॉप में 6 स्पीकर मिलते हैं
- नए मैकबुक प्रो की भारतीय कीमत 1,99,900 रुपए रखी गई है
06:06 PM IST