Apple AirTag: एप्पल की इस धांसू डिवाइस ने कर दिखाया कमाल, ढूंढ निकाला डॉग- जानिए कैसे काम करता है एयरटैग
Apple AirTag: एक छोटी सी डिवाइस आपके सामान को वापस दिलाने में कारगर साबित होती है. यहां जानिए क्या है एप्पल एयरटैग और कैसे करता है काम.
Apple Airtag: Apple के खास डिवाइस AirTag ने यूएस के फ्लोरिडा में एक महिला को उसके डॉग को खोज निकालने में मदद की. रिपोर्ट के मुताबिक, ओनर को उसको डॉग नहीं मिल रहा था, काफी समय से वो घर से गायब था. लेकिन एप्पल एयरटैग की मदद से उसने अपने डॉग को ढूंढ़ निकाला.एप्पल इंसाइडर की पर दिए गए स्टेटमेंट में डॉग की ओनर ने कहा, 'मैं कूड़ा देने के लिए बाहर गई. मुझे लगता है उसी दौरान वो घर से बाहर निकल गया. ढूंढने के दौरान उन्हें ये अहसास हुआ कि मैंने अपने डॉग के कॉलर में AirTag GPS ट्रेकर फिट किया था.'
डॉग को ढूंढ़ निकालने में की मदद
बता दें एप्पल एयरटैग की मदद से ओनर ने अपने डॉग को ढूंढ़ निकाला. ओनर को उसका डॉग ट्रेक करने के बाद एनिमल शेल्टर में मिला, जो कि उसके घर से 20 मिनट की दूरी पर पड़ता है. (Apple AirTag found Lost dog) वहीं जून में भी ठीक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां एक व्यक्ति की रेंज रोवर कार चोरी हो गई थी, लेकिन एप्पल एयरटैग की मदद से उसने उसने अपनी कार को ढूंढ़ निकाला.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कार को ढूंढ़ निकालने में की मदद
दरअसल कार के ओनर ने Apple Airtag को अपनी SUV में अटेच कर रखा था, जिसकी मदद से ही वो पुलिस की मदद से अपने व्हीकल को ढूंढ पाया. (Apple AirTag found Lost car) जब उस व्यक्ति ने अपनी पहली Range Rover खरीदी थी, तभी उसने अपने इस आइडेंटिकल यूनिट को खरीदा था. हालांकि पहली यूनिट तो उसके हाथ नहीं लगी. क्योंकि चोर ने ओनर की कार में बैठते ही ओनर का वॉलेट और फैमिली मेंबर्स के फोन को कार से बाहर फेंक दिया था, ताकि कोई भी कार को ट्रेक न कर पाए.
क्या है एयरटैग (What is AirTag)
एप्पल एयरटैग एक ऐसी ट्रैकिंग डिवाइस है, जिसे आप सामान के साथ जोड़ सकते हैं और लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं. इस डिवाइस का वजन केवल 11 ग्राम होता है. एक छोटी सी डिवाइस आपके सामान को वापस दिलाने में कारगर साबित होती है. वहीं एयरपोर्ट पर आपके सामान के साथ कैसा पेश आ रहे हैं, आप उसे भी ट्रैक कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर एयरलाइन वालों ने आपका सामान खराब कर दिया है, तो आप एयरटैग का डेटा भी पेश कर सकते हैं.
कैसे काम करता है Apple Airtag (How Apple Airtag Works)
Apple ने अपने इस शानदार डिवाइस को अप्रैल 2021 में लॉन्च किया था. इसमें मौजूद अल्ट्रा वाइडबैंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए आप एप्पल Find My Network की मदद से सामान को ट्रेक कर सकते हैं. इसे आप अपने iPhone, iPad के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इसे आप किसी भी सामान के साथ अटैच कर दें, और जब आपका सामान खो जाए, तो आप उसे Apple AirTag की मदद से ट्रैक भी कर सकते हैं. आपको फोन पर Apple AirTag से जुड़ी हर जानकारी मिलती रहेगी.
02:46 PM IST