गेमर्स के लिए शानदार और दमदार बैटरी के साथ Acer लाया Aspire 3 लैपटॉप- जानें कीमत से लेकर सबकुछ
Acer Launched Aspire 3 laptop in India: इस लैपटॉप में Purified Voice जैसा लेटेस्ट टेक सपोर्ट मिलेगा, जो AI Technology का इस्तेमाल करके बैकग्राउंड वॉयस को कम करता है. जानिए इस लैपटॉप की खासियत.
Acer launched Aspire 3 laptop in India: Acer ने भारतीय बाजार में अपना दमदार फीचर्स से लैस गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किया है. इस लैपटॉप का नाम Aspire 3 है, जिसका डिजाइन एकदम स्लीक है. इसे मार्केट में Intel Core i3-N305 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है. नए लैपटॉप में यूजर्स को वॉयस असिस्टेंट और Purified Voice जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे. वहीं ये Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. यहां जानिए इसकी लॉन्च कीमत से लेकर फीचर्स की जानकारी.
Acer Aspire 3 में क्या है खास?
- 15.6 इंच और 14 इंच के साथ है अवलेबल
- BluelightShield है तकनीक
- Intel Core i3-N305 प्रोसेसर
- 8GB DDR5 RAM
- Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम
कनेक्टिविटी में मिलेगा ये सब
कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में USB Type-C, USB Type-A, USB 3.2, HDMI 2.1, Wifi और ब्लूटूथ जैसे स्पेसिफिकेशंस मिलेंगे. साथ ही लैपटॉप में Purified Voice जैसा लेटेस्ट टेक सपोर्ट मिलेगा, जो AI Technology का इस्तेमाल करके बैकग्राउंड वॉयस को कम करता है. इससे यूजर्स को कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान बाहर ही आवास नहीं आएगी. साथ ही इसमें BlueLightShield का इस्तेमाल किया गया है, जो यूजर्स की आंखों को स्क्रीन से निकलने वाली रेज से सुरक्षित रखती है.
कैसी है बैटरी?
Acer के इस Aspire 3 लैपटॉप में दमदार बैटरी दी गई है. ये फुल चार्ज में 11 घंटे तक काम करती है. (Good Battery Backup laptops) इसके अलावा लैपटॉप में Microsoft cortana और Voice सपोर्ट भी दिया गया है.
Aspire 3 की क्या है कीमत?
Aspire 3 लैपटॉप की शुरुआती कीमत 39,999 रुपए है. (Laptops under 40,000) अगर आप इस लैपटॉप को खरीदने के लिए इच्छुक हैं, तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन इंडिया या फिर विजय सेल्स से खरीद सकते हैं.
मार्चे में कंपनी ने लॉन्च किए ये लैपटॉप्स
एसर ने भारतीय बाजार में पिछले महीने मार्च में Acer Swift Go 14 लैपटॉप लॉन्च किया है. इसकी कीमत 62,990 रुपए से शुरू होती है. इस लेटेस्ट लैपटॉप में 14 इंच की LCD डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 300 निट्स है. इसमें भी Purified Voice टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है. वहीं ये AMD Ryzen 7000 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 2TB SSTD स्टोरेज और 16GB RAM मिलती है.
Acer Swift Go 14 पॉवरफुल बैटरी के साथ आता है. ये 30 मिनट के चार्ज के बाद 4 घंटे का बैटरी बैकअप देता है. इसमें क्विक बैटरी चार्ज टेक्नोलॉडी का यूज किया गया है. साथ ही इसमें USB Type-C, USB Type-A, HDMI 2.1, Wifi और ब्लूटूथ का सपोर्ट दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें