DTH वालों के लिए खुशखबरी, 5 महीने मुफ्त में देखिए TV Channel, जानें क्या करना होगा
DTH: कंपनी की तरफ से की गई इस पेशकश का उद्देश्य ग्राहकों को लंबे समय के प्लान के लिए आकर्षित करना है. इसी कोशिश में कंपनी की यह पहल है. इसमें आप लंबे समय का जैसा प्लान चुनेंगे, वैसा ही लाभ मिलेगा.
आपको पता है कि दूरसंचार नियामक ने हाल में अपने नए नियम के मुताबिक दर्शकों को अपने पंसद के चैनल चुनने और उतना ही भुगतान करने की आजादी दी है. इसमें किसी का डीटीएच बिल घटा है तो किसी के लिए बढ़ा भी है. इस बीच आपके लिए एक बेहद खास ऑफर है जहां आप पांच महीने तक टीवी बिल्कुल मुफ्त देख सकते हैं. दरअसल डीटीएच सेवा प्रदाता D2H (डिश टीवी का हिस्सा बन चुका है) ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए खास पेशकश की है. इस ऑफर के तहत ग्राहक किसी भी डीटीएच का सब्सक्रिप्शन पांच महीने के लिए मुफ्त पा सकते हैं.
पेशकश में है क्या
कंपनी की तरफ से की गई इस पेशकश का उद्देश्य ग्राहकों को लंबे समय के प्लान के लिए आकर्षित करना है. इसी कोशिश में कंपनी की यह पहल है. इसमें आप लंबे समय का जैसा प्लान चुनेंगे, वैसा ही लाभ मिलेगा. इसमें एक ऐसा लंबे समय का प्लान है जिसमें अगर आप 55 महीने का प्लान खरीदते हैं तो आपको इसमें पांच महीने तक मुफ्त में डीटीएच सब्सक्रिप्शन का लाभ प्राप्त होगा. इन्हीं में सबसे छोटा प्लान है तीन महीने वाला, हालांकि इसमें आप सिर्फ सात दिन ही मु्फ्त में टीवी देख सकेंगे.
ये हैं अलग-अलग प्लान और उसके फायदे
लंबी अवधि वाला प्लान इतने समय मुफ्त देख सकेंगे टीवी
55 माह 5 महीने
44 माह 4 महीने
33 माह 3 महीने
22 माह 2 महीने
6 माह 15 दिन
3 माह 7 दिन
नए नियम के बाद कई बदलाव
ट्राई के नए नियम लागू होने के बाद डीटीएच और केबल टीवी की प्रणाली और कारोबार में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इस तरह की पेशकश टाटा स्काई समेत अन्य कंपनियां भी कर रही हैं. टाटा स्काई ने भी लंबी अवधि के कई प्लान पेश किए और उन्हें चुनने के एवज में फ्री क्रेडिट का भी ऑफर दिया. ऐसे में अगर लंबे समय के लिए डीटीएच सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको ऐसे फायदे मिल सकते हैं.