अब Google Meet एक्सपीरियंस बनेगा और भी मजेदार, यूजर मीटिंग के दौरान दे सकेंगे Emoji Reaction
Google Meet यूजर्स के लिए ये अच्छी खबर है, अब यूजर एक्सपीरियंस को और भी शानदार बनाने के लिए गूगल मीट इन-मीट इमोजी फीचर लॉन्च करने जा रहा है.
Google Meet लगातार अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए नए-नए अपडेट लेकर आता है. इसी रेस में अब गूगल अपने यूजर्स के लिए इमोजी रिएक्शन फीचर लेकर आ रहा है. इसकी जानकारी खुद गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है. गूगल की मानें तो अपने यूजर्स को और कनेक्टेड फील कराने के लिए इस तरह का ऑप्शन लाया जा रहा है. अब यहां आप मीटिंग को बिना अनम्यूट करे भी अपना रिएक्शन दे सकेंगे. इस फीचर पर काफी समय से काम चल रहा था. गूगल की UX रीसर्चर कैरलाइन ने कहा कि वह पिछले 9 माह से इमोजी रिएक्शन टेस्टिंग के लिए गूगल टीम का पार्ट रही हैं. उन्होंने कहा कि यह लोगों को अपनी भावनाओं और प्रतिक्रियाओं को इस तरह से व्यक्त करने में मदद करेगी कि वह एक दूसरे से और ज्यादा कनेक्टेड महसूस कर सकें.
क्या है ये फीचर
इस फीचर के तहत मीटिंग में मौजूद मेम्बर खुद को बिना अनम्यूट करे, दूसरे व्यक्ति के पलिए इमोजी के द्वारा अपने रिएक्शन दे सकते हैं. मान लीजिए आपको मीटिंग में किसी का आईडिया बेहद पसंद आता है, तो इसके लिए आप थम्ब्स अप या ताली बजाने वाले इमोजी के जरिए अपना समर्थन दिखा सकते हैं. इसके लिए आपको खुद को अनम्यूट भी नहीं करना होगा. जिससे कि बिना मीटिंग को डिस्टर्ब किए आप अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकेंगे. इसके अलावा आपको हार्ट इमोजी, स्माइली जैसे और भी कई ऑप्शन मिलेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
टाइमिंग का है खेल
कैरलाइन ने बताया कि उन्होंने कई तरह के एक्सपेरिमेंट के जरिए ये महसूस किया कि जब भी कोई एक व्यक्ति रिएक्शन में इमोजी send करता है, तो मेम्बर भी इससे इंस्पायर होकर कुछ समय बाद इमोजी रिएक्ट करते हैं. कुछ समय बाद बाकि मेम्बर भी ऐसा करते हैं, जिससे ग्रुप में एक कनेक्शन बना रहता है. ऐसा करना लंबी मीटिंग के दौरान टीम का ध्यान बनाए रखने का भी एक बढ़िया तरीका साबित हो सकता है.