साल 2018 स्मार्टफोन में मल्टी कैमरों के प्रयोग वाला साल साबित हुआ है. अब एक, दो, तीन नहीं बल्कि पांच रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन भी नए साल में दस्तक देने को तैयार है. जी हां, Nokia 9 PureView ये वो स्मार्टफोन है जो पिछले काफी दिनों से इसी वजह से सुर्खियों में हैं. सभी को पांच रियर कैमरा वाले स्मार्टफोन के पेश होने का इंतजार है. खबर है कि यह खास स्मार्टफोन जनवरी के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है. पहले ये खबर थी कि नोकिया ब्रांड से स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल इसे इस साल के नए फ्लैगशिप के तौर पर उतार सकता है. हालांकि बाद में इसकी लॉन्चिंग में प्रोडक्शन संबंधी परेशानियों की वजह से विलंब हो गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी लीक होने की बात आई सामने

पहले Nokia 9 को नॉच लेस डिस्प्ले और पांच कैमरों के साथ देखा गया था. माना जा रहा है कि इसमें PureView ब्रांडिंग के साथ Zeiss लोगो भी देखने को मिल सकता है. इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के संबंध में एक रूस के एक शख्स ने ट्विटर पर जानकारियां लीक की हैं. इसमें एक तस्वीर नजर आ रही है जो Nokia 9 के हालिया कॉन्सेप्ट इमेज से मिलती-जुलती है. यहां एक टेक्स्ट 'One Month' भी लिखा है जिससे ये उम्मीद की जा सकती है कि स्मार्टफोन को नए साल में जनवरी के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है.  

कैमरे के प्रोडक्शन संबंधी परेशानी की चर्चा

इससे पहले ये रिपोर्ट आई थी कैमरे के प्रोडक्शन संबंधी दिक्कत की वजह से लॉन्चिंग में देरी हो रही है. आजतक की खबर के मुताबिक, हाल ही में Nokia 9 की एक लीक तस्वीर सामने आई थी जिसमें नॉच लेस डिस्प्ले के साथ बड़ी सेल्फी कैमरा नजर आया था और यहां लेफ्ट और राइट साइड में पतले बेजल्स नजर आ रहे थे. साथ ही इस स्मार्टफोन में ग्लास और मेटल का सैंडविच डिजाइन भी दिखा था.

कीमत अभी स्पष्ट नहीं

पिछली कुछ रिपोर्ट की मानें तो Nokia 9 PureView, Zeiss ब्रांड वाले पांच कैमरों के साथ आएगा. इसमें सर्कुलर फॉर्मेट में LED भी मौजूद होगा. साथ ही इसमें 8GB रैम, 256GB स्टोरेज क्षमता और 6-इंच डिस्प्ले दिया जाएगा. रिपोर्ट में यह भी में ये भी कहा जा रहा है कि Nokia 9 PureView क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ बाजार में आएगा. फिलहाल इस स्मार्टफोन का लुत्फ लेने के लिए आपको करना होगा नए साल का इंतजार. इस स्मार्टफोन की कीमत कितनी होगी, इसको लेकर भी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.