अगर आपका मोबाइल फोन या Laptop दिक्‍कत कर रहा है तो जल्‍द आपको इसकी सर्विस का मौका मिल सकता है. यही नहीं नए इलेक्‍ट्रॉनिक उत्‍पाद की बिक्री भी जल्‍द शुरू होने की उम्‍मीद है. क्‍योंकि इलेक्ट्रानिक्स एंड इन्‍फॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी मिनिस्‍ट्री ने Home Ministry को सुझाव दिया है कि उसे मोबाइल फोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप, स्टोरेज उपकरण और अन्य संबंधित उत्पादों को Utility में शामिल करना चाहिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इलेक्ट्रानिक्स एंड IT मिनिस्‍ट्री में सचिव अजय साहनी ने गृह मंत्रालय सचिव अजय कुमार भल्ला को लेटर लिखा है. इसमें उन्होंने मोबाइल फोन के गैजेट्स को Utility में शामिल करने का सुझाव दिया है. 

इसके साथ ही उन्होंने IT Hardware डिवाइस की मैन्‍युफैक्‍चरिंग की भी मंजूरी मांगी है. साहनी ने कहा है कि Work from home के मामले में इन सभी डिवाइस की जरूरत पड़ती है. 

मोबाइल फोन को Utility में शामिल करने से E commerce कंपनियों और रिटेल स्टोर को ऐसी डिवाइसस की लॉकडाउन के दौरान बेचने की इजाजत मिल जाएगी.

बता दें कि Lenovo ने भारत में अपने ब्रांड के अलावा सभी लैपटॉप (Laptop) और डेस्कटॉप (Desktop) कस्टमर्स को 24 घंटे टेक्निकल असिस्टेंस देने की घोषणा की थी. कंपनी का कहना था कि यह पहल Lockdown के बीच ग्राहकों के दबाव को कम करने के लिए की गई है.

Zee Business Live TV

कंपनी के मुताबिक ग्राहक किसी भी तरह की दिक्कत का सामना कर रहे हैं तो वे टोल-फ्री नंबर 1800 419 5253 पर संपर्क कर सकते हैं, जो कि 24 घंटे खुला रहेगा. टेक्निकल हेल्प 3 मई तक उपलब्ध होगी.