Dyson OnTrac हेडफोन की इस दिन होगी धमाकेदार एंट्री, पहली बार मिलेंगे ये फीचर, Badshah बने ब्रांड एंबेसडर
Dyson Headphone: डायसन भारत में अपने पहले हाई-फिडेलिटी, ऑडियो-ओनली हेडफोन, डायसन ऑनट्रैक हेडफोन जल्द लॉन्च होने जा रहा है. Dyson.in के जरिए इस लॉन्च प्रोडेक्ट के लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं.
Dayson Untrack Headphone: ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी डायसन का भारत में पहला हाई-फिडेलिटी, ऑडियो-ओनली हेडफोन, डायसन ऑनट्रैक हेडफोन जल्द लॉन्च होने जा रहा है. लॉन्च से पहले गुरुवार 12 सितंबर से डायसन के चुनिंदा स्टोर्स में इस ऑनट्रैक हेडफोन का एक्सपीरियंस किया जा सकता है. इसके अलावा Dyson.in के जरिए इस लॉन्च प्रोडेक्ट के लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं. साथ ही कंपनी ने रैपर और सिंगर बादशाह को भारत में डायसन ऑनट्रैक हेडफोन का एंबेसडर घोषित किया है.
Dayson Untrack Headphone: बेहतर साउंड कैंसिलेशन और साउंड रेंज के साथ आते हैं हेडफोन
डायसन ऑनट्रैक हेडफोन के फीचर की बात करें तो ये बेहतरीन नॉइस कैंसिलेशन और बेहतर साउंड रेंज के साथ आते हैं. ये हेडफोन हर ऑडियो नोट को बेहद सटीकता से कैप्चर करते हुए एकदम साफ ऑडियो सुनिश्चित करते हैं. ये ओवर-ईयर हेडफोन ऑडियोफाइल्स और रोजमर्रा के उपयोगकर्ताओं दोनों के लिए हैं, जो बेजोड़ आराम और एक कस्टमाइज करने के लायक डिज़ाइन देते हैं. ईयर कुशन और बाहरी कैप के लिए 2,000 से अधिक कलर कॉम्बिनेशन मिलेंगे.
Dayson Untrack Headphone: सिंगल चार्जिंग में दो हफ्ते तक मिलेगा सब बास और क्लीयर हाई
डायसन के ये हेडफोन एक बार चार्ज करने पर ANC के साथ भी दो हफ्ते तक गहरे सब-बास और क्लीयर हाई देने का वादा करते हैं. डायसन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा, ' डायसन की ऑडियो श्रेणी और इंडस्ट्री दोनों में बड़े बदलाव लाने की महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं. इस साल की शुरुआत में पेश किए गए डायसन ऑनट्रैक हेडफोन से साबित होता है. पूरे भारत में डायसन ऑनट्रैक हेडफोन के लॉन्च का जश्न मनाने के लिए, हमें अपने पहले डायसन ऑनट्रैक हेडफोन एंबेसडर, बादशाह की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डायसन इंडिया की आधिकारिक प्रेस रिलीज के मुताबिक ऑनट्रैक हेडफोन 23 सितंबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा. आप ज्यादा जानकारी के लिए dyson.in और Mydyson ऐप पर विजिट कर सकते हैं.
07:17 PM IST