Smartphones : चीनी बीहेम बीबीके ग्रुप के स्मार्टफोन ब्रांड आईक्यूओओ (iQOO) ने भारत में 5G नेटवर्क से लैस अपने प्रमुख स्मार्टफोन ‎iQOO 3 की कीमत घटा दी है. यह स्मार्टफोन अब 4,000 रुपये डिस्काउंट के बाद 34,990 रुपये (बेस मॉडल) में मिलेगा. यह डिवाइस तीन वेरिएंट्स में आता है. इसमें 8GB रैम के साथ 128GB इंटनरल स्टोरेज (4G), 8GB रैम के साथ 256GB इंटनरल स्टोरेज (4G) और 12GB रैम के साथ 256GB इंटनरल स्टोरेज (5G) के साथ उपलब्ध है. IANS की खबर के मुताबिक, इन स्मार्टफोन की कीमत जहां पहले क्रमश: 38,990 रुपये, 41,990 रुपये और 46,990 रुपये थी. वहीं अब छूट के बाद इनकी नई कीमत क्रमश: 34,990 रुपये, 37,990 रुपये और 44,990 रुपये है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन स्मार्टफोन की नई कीमत भारतीय बाजार में फ्लिपकार्ट के साथ ही आईक्यूओओ डॉट कॉम पर लागू होगी और जैसे ही ई-कॉमर्स कंपनियां स्मार्टफोन की डिलिवरी शुरू कर देगी, इन स्मार्टफोन को नई कीमत पर खरीदा जा सकेगा. कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि ‎iQOO 3 एंड्रॉएड 11 अपडेट के साथ रेगुलर सिक्योरिटी और ओटीए अपडेट (तीन साल तक) की सुविधा के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा.

स्मार्टफोन में 6.44-इंच डिस्प्ले है. कंपनी के अनुसार, डिवाइस में 180 हर्ट्ज सुपर टच रिस्पॉन्स रेट है, जो 120हर्ट्ज स्टैंडर्ड के साथ स्क्रीन टच स्कैन फ्रीक्वेंसी में 50 प्रतिशत तक सुधार कर सकता है. यह नया डिवाइस लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से ऑपरेट होता है. इसमें क्वाड-कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो (20एक्स जूम), 13 मेगापिक्सल सुपर वाइड-एंगल कैमरा और दो मेगापिक्सल बोकेह कैमरा है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. डिवाइस में 4,440 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि लेटेस्ट 55 वॉट सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में महज 15 मिनट में 50 फीसदी तक बैटरी चार्ज करने की क्षमता भी है.