अब घर बैठे मिलेगा डीजल, बस मोबाइल फोन पर करना होगा यह काम
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-NCR) में होटल, अस्पताल और हाउसिंग सोसाइटी जल्दी ही अपने घर पर डीजल की डिलिवरी (Doorstep Diesel Delivery) प्राप्त कर सकेंगे.
डीजल लेने के लिए अब आपको पेट्रोल पंपों की तलाश में धक्के नहीं खाने होंगे. बस एक मोबाइल ऐप पर ऑर्डर किया और कुछ ही देर में डीजल आपके घर पर पहुंच जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-NCR) में होटल, अस्पताल और हाउसिंग सोसाइटी जल्दी ही अपने घर पर डीजल की डिलिवरी (Doorstep Diesel Delivery) प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिये ‘हमसफर’ नाम का मोबाइल ऐप (Humsafar Mobile App) लॉन्च किया गया है. श्रम मंत्री संतोश गंगवार ने यह ऐप लॉन्च किया है.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि तेल एवं गैस क्षेत्र देश के लिये रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बना हुआ है और यह नया बदलाव लाने को तैयार है. हमसफर जैसे नये प्रौद्योगिकी विचार नई प्रौद्योगिकी लाएंगे और यह रोजगार सृजन में भी मददगार होगा. इससे अर्थव्यवस्था के साथ डीजल के थोक ग्राहकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
ऐप का उपयोग हाउसिंग सोसाइटी, होटल, मॉल, निर्माण स्थल, उद्योग तथा अन्य थोक डीजल खरीदार डीजल डिलिवरी के लिये कर सकेंगे. यह सुविधा फिलहाल गुरूग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, हापुड़, कुंडली, माणेसर और बाहुदरगढ़ में उपलब्ध होगी.
हमसफर की निदेशक और संस्थापक सान्या गोयल ने कहा कि यह सेवा शुरू करने का मकसद मॉल, होटल, हाउसिंग सोसाइटी जैसे डीजल के बड़े खरीदारों को ईंधन बिना किसी बाधा के उनतक पहुंचाना है. इससे ईंधन के परिवहन की असुरक्षित गतिविधियां खत्म होंगी और हमसफर डिलिवरी डिसपेंसर के जरिये सुरक्षित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
हमसफर के पास 12 टैंकर हैं. इनकी क्षमता चार हजार से छह हजार लीटर की है. इन टैंकरों की टीम के अलावा हमसफर के पास 35 लोगों की एक अनुभवी टीम बतायी गयी है.