4G उपलब्धता में देश में सबसे आगे निकला ये शहर, दिल्ली-मुंबई काफी पीछे
4G: ओपनसिग्नल ने देश के 50 शहरों की सूची जारी की है जिसमें धनबाद एक नंबर पर है. गौर करने वाली बात यह भी है कि दूसरे नंबर का शहर भी झारखंड से ही है.
पिछले काफी समय से एक तरफ देशभर में उपभोक्ता नेटवर्क की समस्या से लगातार जूझ रहे हैं. लेकिन इस बीच एक खबर यह है कि 4G नेटवर्क की उपलब्धता के मामले में झारखंड का धनबाद शहर देश में पहले स्थान पर है. गौर करने की बात यह है कि देश के दो सबसे बड़े शहर दिल्ली और मुंबई इस मामले में काफी पीछे हैं. यह निष्कर्ष ग्लोबल इंटरनेट स्पीड ट्रैक करने वाली एक कंपनी ओपनसिग्नल की एक रिपोर्ट में निकल कर सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक धनबाद में 4G की उपलब्धता 95.3 प्रतिशत दर्ज की गई है. धनबाद को कोल कैपिटल भी कहा जाता है.
50 शहरों की सूची हुई जारी
ओपनसिग्नल ने देश के 50 शहरों की सूची जारी की है जिसमें धनबाद एक नंबर पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन 50 शहरों में औसतन 4G की उपलब्धता 87 प्रतिशत से अधिक रही है. गौर करने वाली बात है कि दूसरे नंबर पर भी झारखंड का ही शहर है. यह शहर है राज्य की राजधानी रांची. रांची में 4G की उपलब्धता 95 प्रतिशत है. इसके बाद नंबर श्रीनगर का है. यह 4G की उपलब्धता 94.9 प्रतिशत दर्ज किया गया.
देश की 10 शहर में 4जी उपलब्धता
शहर 4जी उपलब्धता (प्रतिशत में)
धनबाद 95.3%
रांची 95%
श्रीनगर 94.9%
रायपुर 94.8%
पटना 94.5%
अहमदाबाद 92.7%
बेंगलुरु 92.3%
हैदराबाद 90.5%
दिल्ली 89.8%
मुंबई 89.7%
दिल्ली और मुंबई काफी पीछे
आपको जानकर शायद यह आश्चर्य हो सकता है कि देश के दो सबसे बड़े शहर- दिल्ली और मुंबई इस मामले में काफी पीछे है. बीजीआर की खबर के मुताबिक, यहां 4G उपलब्धता 89.8% रही है, जबकि मुंबई में यह 89.7 प्रतिशत दर्ज की गई. रिपोर्ट में यह भी निकलकर सामने आया है कि देश में 4जी की उपलब्धता सबसे ज्यादा रिलायंस जियो की है. देशभर में जियो 96.7 प्रतिशत 4जी उपलब्ध करा रहा है. जियो का यह आंकड़ा बाकी कंपनियों के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्यादा है.
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: