अगर आप दिल्ली और एनसीआर में रहते हैं और वोडाफोन आइडिया के ग्राहक हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है. निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी अपने ग्राहकों को 4जी नेटवर्क का बेहतरीन अनुभव कराने के लिए तकनीकी तौर पर जोरदार काम कर रही है. कंपनी अलग-अलग साइट पर नई तकनीक को शामिल कर रही है. इससे घनी आबादी वाले इलाके में भी 4जी नेटवर्क बेहतर तरीके से काम करेगा. कंपनी का कहना है कि इसे आने वाले समय में 5जी को ध्यान में रखते हुए भी तैयार किया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन उपकरणों को किया तैनात

वोडाफोन आइडिया ने दिल्ली-एनसीआर के कई जगहों पर अब तक 4000 मैसिव एमआईएमओ, स्मॉल सेल और टीडीडी साइट को अपग्रेड किया है. इससे करोड़ों ग्राहकों को बेहतर नेटवर्क मिलेगा. कंपनी की तरफ से यह काम आगे भी कुछ महीनों तक चलता रहेगा. एमआईएमओ एक नई अत्याधुनिक स्मार्ट एंटीना तकनीक है, इससे नेटवर्क को बेहतर करने में मदद मिलती है. 

 

फोटो - डीएनए

20,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

वोडाफोन आइडिया मोबाइल टावर कंपनी इंडस टावर में हिस्सेदारी और ऑप्टिकल फाइबर संपत्तियों की बिक्री के जरिये 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए करेगी. वोडाफोन आइडिया को मोबाइल टावर और ऑप्टिकल फाइबर संपत्तियों के लिए सामूहिक रूप से 20,000 करोड़ रुपये का मूल्यांकन मिला है. कंपनी ने इससे पहले इंडस टावर्स में आदित्य बिड़ला समूह की 11.5 प्रतिशत हिस्सेदारी तथा 1.56 लाख किलोमीटर की आप्टिकल फाइबर संपत्तियों की बिक्री की योजना की घोषणा की थी.