दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस महामारी (Coronavirus Pandemic) को और ज्यादा फैलने से रोकने के लिए सरकार लगातार कोरोना पीड़ितों (Covid-19 Patients) को खोजकर उनका उपचार कर रही है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) अब कोरोना के मरीजों को ढुंढने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बताया कि सिंगापुर (Singapore) और साउथ कोरिया (South Korea) जैसे देशों ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर के कोरोना से बचने की कोशिश की है. जैसे कोई कोराना का मरीज है, कोरोना का संदिग्ध है या कोरोना लक्षण है, जिसे क्वारंटाइन (Quarantine) कर दिया गया है. उससे कहा गया है कि घर से नहीं निकलना है. अब यह कैसे पता चलेगा कि वह घर से निकला है या नहीं निकला है.

इस पर प्रभावित लोगों के फोन ट्रेस किए गए कि 14 दिन उसका फोन घूम रहा था या नहीं घूम रहा था. अगर कोरोना का मरीज या प्रभावित व्यक्ति घूम रहा था तो वह किस-किस के संपर्क में आया. जिनके संपर्क में वह आया है, उन लोगों का पता चल गया.

इसी तर्ज पर दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने फैसला लिया गया है कि पुलिस की मदद से ऐसे सभी लोगों को घर में रहने के आदेश दिए गए हैं, उनके पिछले कुछ दिनों के फोन ट्रेस किए जाएंगे कि वे अपने घर में रह रहे थे या नहीं रह रहे थे.

25429 फोन नंबर दे दिए

दिल्ली सरकार ने पुलिस को कोरोना से पीड़ित या उनके संपर्क में आए 25429 लोगों के फोन नंबर दिए हैं. अब पुलिस यह पता लगाएगी कि यह लोग अपने घर में क्वारंटाइन कर रहे थे या नहीं. ये वो लोग हैं, जिनको सरकार ने आदेश दिया है कि वे लोग घर में रहोगे, घर से बाहर नहीं निकलेंगे. सुनने में आ रहा है कि इनमें से कुछ लोग सरकारी आदेश को नहीं मान रहे हैं और वह लोग बाहर जाते हैं, जिसकी वजह से और लोगों को खतरा है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

होगी कड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस की रिपोर्ट से पता चलेगा कि ये लोग इस तरह की हरकत कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा यह भी देखना होगा कि आगे वह कितने लोगों के संपर्क में आए हैं.