New WhatsApp-Digilocker feature: डिजिलॉकर सुविधा अब और आसान हो गई है. अब देश का हर नागरिक डिजिलॉकर सर्विसेस (Digilocker services) का फायदा व्हाट्सऐप पर ही MyGov Helpdesk पर उठा सकते हैं. MyGov हेल्पडेस्क व्हाट्सऐप चैटबॉट के जरिए अब यूजर पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, जैसे सरकारी दस्तावेजों को डाउनलोड कर सकेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें Ministry of Electronics & IT ने इस सरकारी सुविधा को और आसान बना दिया है. MyGov ने आज अनाउंस कर बताया कि, 'अब आम आदमी व्हाट्सऐप पर MyGov Helpdesk पर डिजिलॉकर सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

व्हाट्सऐप पर मौजूद MyGov हेल्पडेस्क पर सरकारी सुविधाओं का फायदा आसानी से उठा सकेंगे. ये सुरक्षित होने के साथ-साथ आसान भी है.  MyGov हेल्पडेस्क देश  के नागरिकों की Digilocker services के माध्यम से मदद करेगा. अब ग्राहक नई सुविधा के जरिए इन डॉक्यूमेंट्स को घर बैठे अपलोड कर सकेंगे. 

  • PAN card 
  • Driving License
  • CBSE Class X Passing Certificate
  • Vehicle Registration Certificate (RC)
  • Insurance Policy - Two Wheeler
  • Class X Marksheet
  • Class XII Marksheet
  • Insurance Policy Document ( Life and Non life available on digilocker)

व्हाट्सऐप पर कैसे उठाएं Digilocker Service का फायदा

व्हाट्सऐप यूजर्स इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए +91 9013151515 नंबर पर मैसेज कर सकते हैं. 

इस पर उन्हें ‘Namaste or Hi or Digilocker’ मैसेज करना होगा.