Mozilla Firefox में सामने आई बड़ी खामी, हैकर्स चुरा सकते हैं डाटा, सरकार ने बताया बचने का तरीका
Mozilla Firefox, CERT-In Warning: भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी, कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़रइसे लेकर चेतावनी भी जारी की है.
Mozilla Firefox, CERT-In Warning: वेब ब्राउजर मोजिल्ला फायरफॉक्स में बड़ी खामी आई है. भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी, कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउज़रइसे लेकर चेतावनी भी जारी की है. CERT-In के मुताबिक इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपके कंप्यूटर पर हमला कर सकते हैं और आपकी जानकारी चुरा सकते हैं. यह समस्या फायरफॉक्स के पुराने वर्जन, थंडरबर्ड ईमेल और ESR वर्जन में भी सामने आई है.
131 से पहले वर्जन, थंडरबर्ड 128.3 समेत इन पर खतरा
साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In ने एक चेतावनी जारी की है जिसमें बताया गया है कि फ़ायरफ़ॉक्स 131 से पहले के वर्जन, थंडरबर्ड 128.3 और 131 से पहले के वर्जन, और फ़ायरफ़ॉक्स ESR 128.3 और 115.16 से पहले के वर्जन 'बहुत ज़्यादा ख़तरे' वाले हैं. इनकी खामियों का हैकर्स फायदा उठा सकते हैं और आपके ब्राउजर की सुरक्षा पर सेंध लगा सकते हैं. यही नहीं,हैकर्स नकली वेबसाइट के जरिए भी आपके डाटा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
धोखे से गलत फाइल करवा सकते हैं डाउनलोड, क्लिकजैकिंग के जरिए सिस्टम पर हमला
CERT-In के मुताबिक हैकर्स आपको धोखे से गलत फाइल डाउनलोड करवा सकते हैं. इसके अलावा क्लिकजैकिंग के जरिए आपको सिस्टम पर हमला भी कर सकते हैं. CERT-In ने अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए, फ़ायरफ़ॉक्स और थंडरबर्ड यूज़र्स को तुरंत अपना सॉफ़्टवेयर अपडेट करने की सलाह दी है. कुछ खास तरह के वेबट्रांसपोर्ट रिक्वेस्ट भेजकर हैकर्स आपके सिस्टम पर डेनियल-ऑफ-सर्विस (DoS) अटैक कर सकते हैं. इसका मतलब है कि वे आपके कंप्यूटर या सर्वर को इतने सारे रिक्वेस्ट भेजेंगे कि वो काम करना बंद कर देगा और आप उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
Mozilla Firefox का सॉफ्टवेयर को ऐसे करें अपडेट
सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए आप सबसे पहले फायरफॉक्स या थंडरबर्ड में मेनू खोलें. इसके बाद 'Help' सेक्शन में जाएं. 'About Firefox' या 'About Thunderbird' पर क्लिक करें. अगर अपडेट उपलब्ध होगा तो आपको एक मैसेज दिखेगा. अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल करें. अपडेट पूरा होने पर आपको एक हरा निशान दिखेगा. इस तरह आप अपने कंप्यूटर को सुरक्षित रख सकते हैं.