नोकिया फोन (Nokia phones) बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने कहा है कि भारत में मल्टिपल एंड्रॉइड वन नोकिया स्मार्टफोन के गूगल्स फोन ऐप पर कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह सुविधा यूजर्स को वाइस कॉल रिकॉर्ड (Call Recording) करने की सहूलियत देती है, ताकि वे अहम जानकारी को रिकॉर्ड कर सकें.

एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जुहो सरविकस ने कहा कि भारत में इस फीचर की हमेशा से डिमांड रही है. 

नए फीचर को पाने के लिए यूजर्स को प्ले स्टोर में फोन ऐप के नए एडिशन के लिए अपडेट करने की जरूरत होगी. नोकिया स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 10 का सपोर्ट करना अनिवार्य है.

रिकॉर्डिंग करने के लिए यूजर्स को कॉल करते समय 'रिकॉर्ड' बटन दबाना होगा.

कॉल समाप्त होने के बाद अगर आपको रिकॉर्डिंग सुननी है तो रिसेंट टैब में जाएं, वहां आपको नंबर के साथ रिकॉर्डिंग मिल जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

भारत में जिन एंड्रॉइड वन नोकिया स्मार्टफोन्स को यह सुविधा मिलीई है, उनमें से नोकिया 9 प्योरव्यू, नोकिया 8.1, नोकिया 8 सिरोको, नोकिया 7.2, नोकिया 7.1, नोकिया 7 प्लस, नोकिया 6.2, नोकिया 6.1, नोकिया 6.1 प्लस, नोकिया 4.2, नोकिया 3.2, नोकिया शामिल हैं.