BharatPe Update: मौजूदा समय में देश में डिजिटल पेमेंट को काफी बढ़ावा मिला है. अब ज्यादातर लोग डिजिटली लेनदेन में तेज हो गए हैं. इसी सिलसिले में डिजिटल ट्रांजैक्शन फर्म भारतपे (BharatPe) ने अपने कारोबार के दायरे को बढ़ाते हुए एक नई क्रेडिट स्कीम लॉन्च की है. इस क्रेडिट स्कीम का नाम पोस्टपे (PostPe) है और इसे Buy Now & Pay Later के आधार पर बनाया गया है. 

गूगल प्ले स्टोर से करें डाउनलोड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसका मतलब यह हुआ कि कोई भी यूजर इस स्कीम के तहत खरीदारी आज करेगा लेकिन पेमेंट बाद में करेगा. अगर आप भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत ग्राहक को 10 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त क्रेडिट का फायदा मिलेगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

फेस्टिव सीजन में ICICI बैंक ने दिया कस्टमर्स को तोहफा, आसानी से ले सकते हैं कॉन्टैक्टलैस पेमेंट की सुविधा

कैसे करेंगे भुगतान

अगर आपको इस स्कीम का फायदा उठाना है तो सबसे पहले पोस्टपे (PostPe) ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें. अब इस ऐप के माध्यम से QR कोड को स्कैन करें और क्रेडिट का इस्तेमाल कर भुगतान करें. इतना ही नहीं आप पोस्टपे कार्ड के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं. 

पोस्टपे कार्ड पर मिलेंगे ये 3 विकल्प

यूजर हर जगह QR कोड, कार्ड मशीन और ऑनलाइन तरीके से क्रेडिट का उपयोग कर भुगतान कर पाएंगे. इसके अलावा यूजर आसानी से भुगतान को EMI में बदल पाएंगे. वहीं BNPL के माध्यम से भुगतान स्वीकार करने पर मर्चेंट की ओर से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.