छोटी दुकानों पर भी कैशलेस भुगतान होगा आसान, PayNearby ने BharatQR कोड पेश किया
Cashless payment: छोटी दुकानों पर भी अब बिना कार्ड के भुगतान किया जा सकेगा. यह भुगतान क्यूआर कोड को स्कैन करने भर से हो सकेगा.
स्थानीय स्तर पर दुकानदार डिजिटल तरीके से भुगतान के लिए प्रोत्साहित करने की तैयारी (फोटो साभार - PayNearby)
स्थानीय स्तर पर दुकानदार डिजिटल तरीके से भुगतान के लिए प्रोत्साहित करने की तैयारी (फोटो साभार - PayNearby)
छोटी-छोटी दुकानों पर डिजिटल भुगतान सेवा प्रदान करने वाली कंपनी पेनियरबाय ने अब BharatQR कोड भी पेश कर दिया है. इससे दो लाख से अधिक छोटी दुकानों पर भी अब बिना कार्ड के भुगतान किया जा सकेगा. इससे अब स्मार्टफोन से महज स्कैन कर पैसे का भुगतान किया जा सकेगा. कंपनी की कोशिश है कि स्थानीय स्तर पर दुकानदार डिजिटल तरीके से भुगतान लेने के लिए प्रोत्साहित हो सकें.
कार्ड से छेड़छाड़ नहीं किया जा सकेगा
पेनियरबाय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आनंद कुमार बजाज का कहना है कि PayNearby की स्थापना ही स्थानीय स्तर पर छोटे दुकानदारों और ग्राहकों को डिजिटल भुगतान सेवा उपलब्ध कराने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हुई है. हमारी कोशिश है कि हम भुगतान सेवा की बेहतरीन तकनीक पेश करें ताकि हम भारत को एक कैशलेस इकोनॉमी बनाने में अपनी भूमिका निभा सकें. उन्होंने कहा कि हाल में रिजर्व बैंक की तरफ से टोकन सिस्टम लागू करने और एनपीसीआई द्वारा BharatQR पर किए गए कार्यों से ग्राहकों को राहत मिलेगी. अब उनके कार्ड से छेड़छाड़ नहीं किया जा सकेगा.
फोटो साभार - पिक्साबे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डिजिटल एजेंडा आगे बढ़ेगा
पेनियरबाय की तरफ से BharatQR कोड पेश किए जाने के मौके पर नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के एमडी और सीईओ दिलीप अस्बे ने कहा कि एनपीसीएल के लिए पेनियरबाय के साथ मिलकर काम करना एक शानदार अवसर है. इससे एनपीसीआई द्वारा विकसित की गई तकनीक के विस्तार में मदद मिलेगी और डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिलेगा.
04:50 PM IST