बैटरी हिट, जेब में फिट! भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Realme C33, कीमत- 8,999 से शुरू, इस दिन से होगी पहली सेल
Realme C33 Launch: कंपनी ने अपना बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन रियलमी C33 को लॉन्च कर दिया है, इसकी पहली सेल 12 सितंबर से शुरू होगी और इसकी कीमत काफी बजट फ्रेंडली है.
Realme C33 Launch: रियलमी ने अपना बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Realme C33 को भारतीय बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने आज दोपहर 12 बजे इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया है और इसकी पहली सेल 12 सितंबर से शुरू होगी. यानी कि इस स्मार्टफोन को अभी आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं और इसकी पहली सेल 12 सितंबर को तय की गई है. इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला कैमरा दिया गया है. वहीं बात करें कि बैटरी लाइफ की तो इस स्मार्टफोन में (Realme C33 Smartphone) में आपको 5000 mAh की बैटरी दी जा रही है.
'नए जमाने का एंटरटेनमेंट'
कंपनी ने इसे नए जमाने का एंटरटेनमेंट बताया है. बता दें कि इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग आज दोपहर 12 बजे से हो गई है. इसकी कीमत काफी कम है और इसे आप मात्र 9000 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ अपने जेब में रख सकते हैं.
8,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च
बता दें कि कंपनी ने दोपहर 12 बजे इस फोन को लॉन्च करने का फैसला किया था. कंपनी ने शनिवार को इसके लॉन्च होने की बात कही थी. रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर फोन के लिए एक डेडिकेटेड पेज भी लाइव हो चुका है. इस पेज में फोन से संबंधित कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी जिक्र किया है. इस फोन को 3 कलर्स में पेश किया जा रहा है.
Realme C33 के स्पेसिफिकेशन
बता दें कि रियलमी का ये स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट होगा और आप लोग फ्लिपकार्ट से ही इसकी खरीदारी कर सकते हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है और सेल्फी कैमरा के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.
सिक्योरिटी के लिए यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन की बैटरी 5000 mAh बताई गई है. कंपनी का कहना है कि ये फोन 37 दिन के स्टैंडबाय टाइम के साथ आएगा. फोन के अंदर बैटरी बचाने के लिए अल्ट्रा सेविंग मोड भी होगा.
मल्टीपल फोटोग्राफी मोड्स दिए जाएंगे
रियलमी कंपनी का कहना है कि ये फोन स्लिम डिजाइन के साथ आएगा और इसकी मोटाई मात्र 8.3 एमएम बताई गई है. इसके अलावा फोन का वजन 187 ग्राम है, जो काफी हल्का है. कंपनी ने ये भी बताया कि इस स्मार्टफोन में मल्टीपल फोटोग्राफी मोड्स दिए गए हैं.